25 Jan 2024
एमपी की जनता से बुरा व्यवहार या फिर अभद्रता करने वालों पर अब गााज गिरनी शुरू हो गई है। दरअसल मामला सिंगरौली जिले का है। जहां के चितरंगी के SDM साहब की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें SDM एक महिला से जूते के फीते बंधवाते नजर आ रहे हैं। हालांकि तस्वीर वायरल होने के बाद एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने तत्काल एक्शन लिया है और SDM को हटाने के निर्देश दिया है। सीएम ने ये साफ कर दिया है कि जो भी अधिकारी और कर्मचारी लोगों के साथ बुरा व्यवहार कर रहे हैं। वो उनके निशाने पर हैं। वो अपने भाषणों में कई बार साफ कर चुके हैं कि, जनता के सम्मान को कोई भी सरकारी सेवक ठेस पहुंचाएगा तो उसे सजा मिलेगी।
SDM को हटाने का निर्देश जारी
ये मामला सीएम डॉ मोहन यादव के संज्ञान में जैसे ही आया, उन्होंने तभी एक्शन लिया। उन्होंने एसडीएम की इस हरकत को अनुचित बताया और चितरंगी SDM को हटाने के आदेश दे दिए। सीएम ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर लिखा कि, सिंगरौली जिले के चितरंगी में SDM ने एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाए। इस घटना को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है।
SDM ने दी सफाई
SDM ने कहा कि “वो ठीक से चल नहीं पा रहे थे। वो अपने कर्मचारियों की मदद से वहां गए और आरती में शामिल होने के लिए अपने जूते उतारे। SDM ने कहा कि जब वो अपने जूते के फीते बांध रहे थे, तभी उनके कार्यालय की एक महिला कर्मचारी आई और मर्जी से फीते बांधे। अधिकारी ने आगे कहा कि इस दौरान ली गई तस्वीर वायरल हो गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उनके तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं।
तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
सिंगरौली जिले के चितरंगी SDM असवन राम चिरावन की एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें एक महिला उनके जूते के फीते बांधती दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि तस्वीर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन की है। जब हनुमान मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। तस्वीर सामने आते ही लोग भड़क गए और सरकार पर भी जमकर हमला बोला है।