Bahraich Encounter: यह एनकाउंटर भारत-नेपाल बार्डर पर हुआ है. दोनों का नाम सरफराज खान और तालिब बताया जा रहे हैं.
Bahraich Encounter: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich Violence) में हुई हिंसा के दो आरोपितों का एनकाउंटर हो गया है.
जानकारी के मुताबिक यह एनकाउंटर भारत-नेपाल बार्डर पर हुआ है. दोनों का नाम सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और तालिब (Talib) बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वह दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे.
Bahraich Encounter: राम गोपाल मिश्रा की हत्या का मामला
बता दें कि यह पूरा मामला बहराइच के हरदी में देवी दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन से जुड़ा हुआ है. देवी दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया था. देखते ही देखते मामला इतना बड़ा हो गया कि 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग हो गई.
फायरिंग में राम गोपाल मिश्रा नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया था. दावा किया गया कि सरफराज खान ने ही फायरिंग की थी.
हिंसा के बाद सरफराज खान और तालिब नेपाल भागने की फिराक में थे. सटीक सूचना के आधार पर STF और बहराइच पुलिस ने उन्हें घेर लिया.
नानपारा कोतवाली क्षेत्र में हांडा बसेहरी नहर के पास आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. STF और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी. दोनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे गोलीबारी और गोली लगने से घायल होने की सूचना मिली है.
घटना से जुड़ा वीडियो वायरल
बता दें कि हिंसा से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि राम गोपाल छत पर झंडा फहराने के बाद दूसरे झंडे को हटा रहा था. इसी दौरान पास से ही गोली चलने की आवाज सुनाई देती है.
गोली सीधे राम गोपाल मिश्रा के सीने में लगती है और वह गिर जाता है. बाद में उसे हॉस्पिटल में मृत घोषित कर दिया गया बता दें कि बहराइच के हरदी में देवी दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ था.
फिर दोनों पक्षों में पथराव होने लगा. इसी दौरान राम गोपाल सामने छत पर चढ़ गया और वहां लगा झंडा उतारकर भगवा झंडा लहराया था. इसी दौरान उसे गोली मार दी.
इसी में सरफराज खान को मुख्य आरोपित बनाया गया था. मामले में अब्दुल हमीद, उसके दो बेटे समेत 6 को आरोपित बनाया है.
यह भी पढ़ें: Bahraich Violence: बहराइच पहुंचे STF चीफ, हाथ में पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ा