25 January 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपनी ही सरकार की तारीफ करते नजर आए। उन्होनें कहा कि दिल्ली सरकार ‘राम राज्य’ से प्रेरणा लेकर अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है। उन्होनें कहा कि हमारी सरकार वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन दे रही है। 24 घंटे बिजली और फ्री पानी दे रही है। मंहगाई को कम करना भी ‘राम राज्य’ की परिकल्पना में शामिल है, जिसका हम पालन करते हैं।
केजरीवाल ने कहा कि भगवान राम ने कभी जाति और धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं किया, लेकिन आज हमारा समाज जांति और धर्म के नाम पर बंटा हुआ है।
केजरीवाल ने कहा, कि सरकार दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पर भी फोकस कर रही है। हालांकि दिल्ली पुलिस उनके नियंत्रण में नहीं है, लेकिन फिर भी आम आदमी पार्टी इन मुद्दों पर काम करने की कोशिश करती है।
केजरीवाल का केन्द्र पर वार
केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य तब अच्छा है, जब आर्थिक लाभ देश के सभी गरीबों तक पहुंचे। लेकिन अगर इसमें से 4000 अरब, एक या दो लोगों के पास ही रहेंगे, तो देश गरीब ही रहेगा। पिछले 75 सालों मे अमीर और अमीर हुआ है,गरीब और गरीब हुआ है।
आपको बता दें कि सीएम दिल्ली सरकार की तरफ से गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।