दीवाली पर मां लक्ष्मी को लगाएं कोकोनट खीर का भोग

फुल क्रीम-दूध 1 लीटर कच्चा नारियल 1 मीडियम साइज चीनी स्वादानुसार काजू 8-10 कटे हुए बादाम 8-10 कटे हुए किशमिश 8-10 कटे हुए हरी इलायची पाउडर आधा चम्मच

सामग्री-

सबसे पहले एक पैन में दूध डालकर गर्म करने के लिए रख दें.

स्टेप 1

अब कच्चे नारियल को छीलकर काट लें और मिक्सी में पीस लें.

स्टेप 2

जब दूध उबल जाए तो इसमें कोकोनट पेस्ट डालें और मीडियम आंच पर पकाएं.

स्टेप 3

फिर जब खीर पककर गाढ़ी हो जाए तो इसमें स्वादानुसार चीनी, इलाइची पाउडर और ड्राय फ्रूट्स डालें.

स्टेप 4

अब इसको मीडियम आंच पर थोड़ी देर पकाएं और गैस बंद कर दें.

स्टेप 5

बस तैयार है आपकी प्रसाद के लिए स्वादिष्ट कोकोनट खीर.

स्टेप 6