South actors rejected Bollywood movies: आज हम आपके लिए उन साउथ इंडियन एक्टर्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर ठुकराए हैं.
15 October, 2024
South actors rejected Bollywood movies: पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड स्टार्स का साउथ फिल्मों की तरफ और साउथ इंडियन स्टार्स का बॉलीवुड में कदम रखने का चलन बढ़ा है. जहां रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) बॉलीवुड में अपने कदम जमा चुकी हैं तो वहीं, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसे बॉलीवुड स्टार्स भी साउथ फिल्मों में डेब्यू कर चुके हैं. हालांकि, कुछ साउथ फिल्मों के स्टार्स ऐसे भी हैं जो बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों के ऑफर ठुकरा चुके हैं. आज आपके लिए उन्हीं की लिस्ट लेकर आए हैं.
Anushka Shetty
साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक अनुष्का शेट्टी बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सिंघम’ का ऑफर ठुकरा चुकी हैं. हालांकि, उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी थी. उनके बाद यह रोल काजल अग्रवाल की झोली में आ गिरा. साल 2011 में रिलीज हुई ‘सिंघम’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही.
Allu Arjun
टबजरंगी भाईजानट सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी हिट्स में से एक है. IMDb के अनुसार, इस फिल्म ने दुनिया भर में 858 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. सलमान खान ने इस फिल्म में भोले भाले पवन का किरदार निभाकर फैन्स का दिल जीत लिया था. हालांकि, डायरेक्टर कबीर खान ने इस फिल्म का ऑफर पहले अल्लू अर्जुन को दिया था.
Rashmika Mandanna
रश्मिका मंदाना भी शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ का ऑफर ठुकरा चुकी हैं. बात में मृणाल ठाकुर को इस फिल्म में फीमेल लीड के लिए चुना गया. हालांकि, शाहिद और मृणाल स्टारर यह स्पोर्ट्स ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई.
Mahesh Babu
दुनिया भर में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली फिल्म ‘एनिमल’ में फैन्स ने रणबीर कपूर के काम की जमकर तारीफ की. मगर इस फिल्म के लिए संदीप रेड्डी वांगा ने महेश बाबू से बात की थी. हालांकि, महेश बाबू इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया.
Nayanthara
नयनतारा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है जिन्होने साल 2013 में रिलीज हुई रोहित शेट्टी की सुपरहिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का ऑफर ठुकरा दिया था. इसके बाद फिल्म में दीपिका पादुकोण को कास्ट किया गया. वैसे एक दशक बाद, नयनतारा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. यह फिल्म साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही.
यह भी पढ़ेंः Bigg Boss 18: घरवालों के बीच हर दिन हो रहा ड्रामा, अब अविनाश और विवियन के बीच शुरू हुआ विवाद