Ban on Firecrackers : दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 1 जनवरी तक पटाखों के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर रोक लगा दी है.
Ban on Firecrackers : दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 1 जनवरी तक पटाखों के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर रोक लगा दी है. सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अधिनियम, 1981 की धारा 31 (ए) के तहत दिल्ली के NCT में निर्माण, भंडारण, बिक्री और सभी प्रकार के पटाखों को फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के सरकार के प्रयासों का समर्थन करने का आग्रह किया है.
मंत्री गोपाल राय ने क्या कहा ?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ‘सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज से 1 जनवरी तक पटाखों के उत्पादन ,भंडारण ,बिक्री व उपयोग पर प्रतिबंध लागू. प्रतिबंध को लेकर दिल्ली सरकार ने जारी किया निर्देश. सभी दिल्ली वालों से सहयोग का अनुरोध.’
सभी प्रकार के पटाखों पर रोक
दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी 2025 तक सभी प्रकार के पटाखों पर रोक लगा दी है. दिल्ली पुलिस को इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं. दिल्ली सरकार ने इस पत्र की कॉपी सभी विभाग और दिल्ली के उपराज्यपाल दफ्तर में भेज दी है. बता दें कि सोमवार को दिल्ली में AQI सबसे खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. दिल्ली में सुबह 9 बजे AQI 220 यानी खराब रहा. 0-50 के बीच AQI अच्छा, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301- 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401-500 के बीच को सबसे ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
यह भी पढ़ें : दीवाली से पहले महाराष्ट्र सरकार ने दिया लोगों को तोहफा, 5 नाकों पर नहीं देना होगा टोल