24 January 2024
राम मंदिर में कपाट खुलने के दूसरे दिन 3 लाख से ज्यादा भक्तों ने रामलला के दर्शन किए। आज मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। जिसे देखते हुए पुलिस ने खास इंतजाम किए थे।
इस बीच आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने लोगों से दो हफ्ते बाद अयोध्या आने की अपील की है। उन्होनें कहा कि, हम बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों से अपील करते हैं, कि वो दो हफ्ते बाद अयोध्या आने का कार्यक्रम बनाएं। मंदिर के आसपास पुलिस अधिकारी भी लगातार अनाउंसमेंट करते रहें, ताकि लोगों को सचेत किया जा सके।
आपको बता दें कि मंगलवार को लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गई थी, कि उसे काबू करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फिर कल जैसे हालात न बनें, इसलिए आज भी ज्यादा फोर्स लगाई गई। वही मंदिर के अंदर कोई भी समान ले जाने पर रोक लगा दी गई। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कुछ बदलाव भी किए है। मंदिर के अंदर और बाहर करीब 1000 जवानों को तैनात कर दिया गया है।