24 Jan 2024
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर बड़ा आरोप लगाया है । सुप्रिया सुले ने बुधवार को ये दावा किया है कि संसद में सरकारी आंकड़ों को जारी किया गया था जिसके अनुसार जितने भी मामले दर्ज हैं उनमें 95 प्रतिशत मामले विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ हैं । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन अंत में जीत सत्य की ही होगी ।
‘महाराष्ट्र के गौरव की है लड़ाई ‘
उन्होंने कहा कि ये लड़ाई सत्य की है । हमारे लिए संघर्ष का समय है, आगे चुनौतियां आएंगी, लेकिन हम उनसे नहीं डरेंगे उससे उबर जाएंगे । हम हर लड़ाई लड़ेंगे लेकिन सत्य की राह से पिछे नहीं हटेंगे , ये महाराष्ट्र के गौरव की लड़ाई है । सुले ने कहा कि रोहित पवार को ईडी के द्वारा पूछताछ के लिए बुलाना हमारे लिए हैरानी की बात नहीं है । रोहित पवार ने कुछ दिनों पहले ही राज्य में किसानों और युवाओं का हालात को उजागर करने के लिए ‘संघर्ष यात्रा’ निकाली थी । जिससे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है ।