HSSC Result : हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप C का रिजल्ट जारी कर दिया है.
HSSC Result : हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप C का रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग ने लंबित ग्रुप C के 24 हजार पदों की भर्ती का परिणाम जारी कर दिया है. ग्रुप C में 240 ग्रुप का रिजल्ट जारी किया गया है. बता दें कि 17 और 18 अगस्त को इसके लिए परीक्षा हुई थी. बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के कारण HSSC के रिजल्ट पर रोक लगा दी गई थी.
तुरंत ही हो जाएगी युवाओं की ज्वाइनिंग
BJP की जीत के बाद राज्य में तीसरी बार इनकी सरकार बनने जा रही है और उससे पहले ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी के 240 ग्रुप के 24 हजार पदों पर भर्ती के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट के जारी होते ही अब तुरंत ही युवाओं की ज्वाइनिंग हो जाएगी. बता दें कि इसको लेकर सरकार ने पहले ही सीएमओ को युवाओं की मेडिकल जांच के लिए मेडिकल बोर्ड गठित करने का आदेश दे दिया था.
सीएम नायब सैनी ने पूरा किया अपना वादा
विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नायब सैनी ने कहा था कि वो सीएम पद की शपथ बाद में लेंगे पहले राज्य के युवाओं को नौकरी देंगे. ऐसे में उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह से पहले से अभ्यर्थियों का परिणाम जारी अपने वादे को पूरा किया है. बता दें इस भर्ती के लिए हरियाणा सरकार के साथ-साथ एचएसएससी ने भी तैयारियां की है.
यह भी पढ़ें : दीवाली से पहले महाराष्ट्र सरकार ने दिया लोगों को तोहफा, 5 नाकों पर नहीं देना होगा टोल