24 Jan 2024
ईडी की टीम ने राशन घोटाले में TMC नेता शाहजहां शेख के घर पर दोबारा छापेमारी की है। ईडी अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और गवाहों के रूप में दो स्थानीय लोगों की मौजूदगी में संदेशखाली इलाके में शेख के घर के दरवाजे तोड़े और ईडी की टीम ने घर के अंदर प्रवेश किया और अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया और फिर कमरों, रसोई और दराजों की तलाशी ली साथ ही अलमारियों को तोड़ कर खोला गया और उनकी भी तलाशी ली गई।
छापेमारी पर ईडी अधिकारियों ने क्या कहा
एक अधिकारी ने कहा कि हमारे अधिकारियों को घर के अंदर कुछ भी अहम नहीं मिला। ऐसा लगता है कि दस्तावेज इस घर से कहीं और पहुंचा दिए गए हैं। बता दें कि जब ये बात कहीं गई तब तक सिर्फ एक मंजिल की तलाशी ली गई थी। अधिकारी का कहना है कि वो स्थानीय लोगों से भी पूछताछ करने की कोशिश करेंगे।
क्या है पूरा मामला
पश्चिम बंगाल में हुए राशन घोटाले में पाया गया कि जो सरकारी राशन के तौर पर चावल और गेहूं की सप्लाई होनी थी। उसमें गड़बड़ी की गई और सप्लाई सहीं मात्रा में नहीं हुई बल्की उसको बेचकर पैसे कमाए गए। ईडी का मानना है कि ये घोटाला 9 से 11 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है। घोटाले के जरिए 2 हजार करोड़ रुपये पहले बांग्लादेश पहुंचाया गया और फिर वहां से उसे दुबई भेजा दिया गया। इस घोटाले के तार टीएमसी के कई नेताओं से भी जुड़े हैं।