International Kullu Dussehra Festival 2024: भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा के साथ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. प्रभु की मूर्ति को इलाके के ढालपुर मैदान में लाया गया.
14 October, 2024
International Kullu Dussehra Festival 2024: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. भगवान रघुनाथ कुल्लू के इष्टदेव माने जाते हैं. बीते कल यानी 13 अक्टूबर, रविवार को प्रभु रघुनाथ मूर्ति को जिले के सुल्तानपुर इलाके में मौजूद मंदिर से ढालपुर मैदान में लाया गया. इस उत्सव समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला शामिल हुए.
कुल्लू का दशहरा होता है बेहद अद्भुत
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का कहना है कि कुल्लू का दशहरा बेहद अद्भुत होता है. हालांकि, दशहरा सेलिब्रेशन दिल्ली में भी किया जाता है, लेकिन उसका रूप दूसरा होता है. जहां दिल्ली में दशहरे पर रावण का दहन किया जाता है, वहीं कुल्लू में दशहरे में प्रभु श्री राम के दर्शन किए जाते हैं. कुल्लू में भगवान राम के दर्शन के पीछे यह मान्यता है कि रावण का दहन करने के बाद प्रभु राम ने सबको दर्शन दिए. रघुनाथ जी का कुल्लू में विराजमान होना पूरे हिमाचल के लिए सौभाग्य की बात है.
कलरफुल और वाइब्रेंट फेस्टिवल
रघुनाथ यात्रा के दौरान प्रभु रघुनाथ को एक अस्थायी शिविर में 7 दिनों तक रखा जाएगा. उत्सव के लिए देवी हिडिंबा समेत पूरे क्षेत्र से अलग-अलग देवी देवताओं की मूर्तियां भी कुल्लू पहुंच गई हैं. वहीं, इस यात्रा में भाग लेने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु ढालपुर मैदान में पहुंच चुके हैं.
श्रद्धालु नीना केडिया का कहना है कि यह एक बहुत ही कलरफुल और वाइब्रेंट फेस्टिवल है. यहां आकर मुझे बहुत ही लकी महसूस हो रहा है. मैंने ऐसा कभी नहीं देखा की कई सारे गांव के देवता एक साथ एक जगह पर इकट्ठा हों. यह एक बहुत अच्छी ब्रदरहुड वाली फीलिंग दे रहा है. यहां लोगों में फेस्टिवल को लेकर बेहद उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का समापन 19 अक्टूबर को कुल्लू कार्निवल के साथ होगा.
यह भी पढ़ें: Badrinath Dham News: जल्द होने जा रहे हैं बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद, जानिए कब तक कर सकेंगे दर्शन