Sanjay Gangwar Viral News : उत्तर प्रदेश के मंत्री का कहना है कि गौशाला में लेटने और उसकी सफाई करने से कैंसर ठीक हो सकता है.
Sanjay Gangwar Viral News : उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय सिंह गंगवार ने नौगवां में एक गौशाला का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जो कि चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का ऐसा इलाज बताया है, जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे. उत्तर प्रदेश के मंत्री का कहना है कि गौशाला में लेटने और उसकी सफाई करने से कैंसर ठीक हो सकता है.
ब्ल्ड प्रेशर का भी बताया उपाय
दरअसल, संजय सिंह गंगवार ने 55 लाख रुपये की लागत से तैयार गौशाला का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद BJP नेता संजय सिंह गंगवार ने कहा कि गौशाला में लेटने और उसकी सफाई करने से कैंसर भी ठीक हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि गाय की पीठ को सहलाकर कोई भी अपना ब्ल्ड प्रेशर कम कर सकता है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को ब्लड प्रेशर है और आपके यहां गाय है तो रोज सुबह-शाम गाय की पीठ पर हाथ फेरिए और उसकी सेवा करिए. अगर कोई व्यक्ति ब्लड प्रेशर की दवा की 20 मिलीग्राम की खुराक ले रहा है तो ऐसा करने से 10 दिनों के अंदर ही इसकी खुराक 10 मिलीग्राम हो जाएगी.
किसानों की भी लगाई फटकार
मंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि अगर आप गाय के गोबर के उपले जलाते हैं, तो आपको मच्छरों से राहत मिलती है. गाय जो कुछ भी पैदा करती है, वह किसी ना किसी तरह से उपयोगी होती है. खेतों में आवारा मवेशियों के चरने की शिकायत करने वाले किसानों की भी राज्य मंत्री ने फटकार भी लगाई. उन्होंने कहा कि हम अपनी मां की सेवा नहीं कर रहे हैं, इसलिए मां (गाय माता) कहीं ना कहीं हमें नुकसान पहुंचा रही है.
मुसलमानों से भी किया आग्रह
इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के मंत्री ने मुसलमानों से भी आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि ईद पर आप गौशाला जरूर आए और ईद पर बनने वाली सेवइयां गाय के दूध में ही बनाए. संजय सिंह गंगवार ने कहा कि राज्य में बेसहारा गायों के लिए चारे और दवा के साथ-साथ शेल्टर की भी व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है लोगों को गौशालाओं से जोड़ना है. मेरा लोगों से अनुरोध है कि अपनी शादी की सालगिरह, अपने बच्चों का जन्मदिन गायों के साथ मनाएं और गौशाला को चारा दान करें.
यह भी पढ़ें : Air India की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग