Air India Flight Bomb Threat : मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एअर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. विमान को तुरंत ही दिल्ली की ओर डायवर्ट कर सुरक्षित लैंड कराया गया.
Air India Flight Bomb Threat : मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एअर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस खबर के मिलते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई. विमान को तुरंत ही दिल्ली की ओर डायवर्ट कर सुरक्षित लैंड कराया गया और इसके बाद पूरे विमान की तलाशी ली गई. हालांकि अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. जांच अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और आगे की जांच की जारी है.
न्यूयॉर्क जाने वाली थी फ्लाइट
देर रात 2 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से एअर इंडिया की इस फ्लाइट ने उड़ान भरी थी. यह विमान न्यूयॉर्क जाने वाली थी, लेकिन टेकऑफ के थोड़े समय बाद ही विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इस धमकी के बाद विमान को तुरंत ही दिल्ली की ओर डायवर्ट किया गया. बता दें कि अभी विमान नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खड़ा है. जहां पूरे विमान की जांच की जा रही है. सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.
कई महीनों से मिल रही है बम की धमकी
अधिकारियों का कहना है कि विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. सभी यात्री सुरक्षित हैं और खतरे की कोई बात नहीं है. हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि बम की धमकी किसने दी है, यह अफवाह किसने फैलाई है. अधिकारियों ने कहा कि इस बात की जांच की जारी है कि बम की अफवाह किसने फैलाई है. बता दें कि पिछले कई महीनों से लगातार विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है. हालांकि इनमें से किसी में भी बम अब तक नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें : देशभर में आज से रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, 65 दिनों से भी अधिक समय से बंगाल में कर रहे प्रदर्शन