UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब 1.5 लाख रुपये के इनामी को ढेर कर दिया है. यह एनकाउंटर उत्तर प्रदेश के Bulandshahr में हुआ है.
UP Police Encounter: सुलतानपुर डकैती कांड (Sultanpur Loot Kand) के आरोपित मंगेश यादव (Mangesh Yadav) और अनुज प्रताप सिंह (Anuj Pratap Singh) के मारे जाने के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस एनकाउंटर का सिलसिला जारी है.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब 1.5 लाख रुपये के इनामी को ढेर कर दिया है. यह एनकाउंटर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में हुआ है. मोटरसाइकिल पर सावर दो संदिग्धों ने पीछा करने के दौरान पुलिस पर गोली चला दी. इसमें दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
सिहालीनगर का रहने वाला था आरोपित
उत्तर प्रदेश पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अनूपशहर के सर्कल अधिकारी, थाना प्रभारी अहार और स्वाट (SWAT) टीम मोटरसाइकिल पर सावर दो संदिग्धों का पीछा कर रहे थे.
पुलिस को देखकर संदिग्धों ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायर झोंक दिया. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक संदिग्ध घायल हो गया.
घायल संदिग्ध ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. वहीं, दूसरा संदिग्ध किसी तरह भाग निकला. मृतक अपराधी की पहचान राजेश के रूप में की गई है.
मारा गया अपराधी राजेश बुलंदशहर के अहार के सिहालीनगर गांव का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि राजेश के खिलाफ 50 से अधिक मामले दर्ज थे. बता दें कि यह एनकाउंटर बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र में हुआ है.
यह भी पढ़ें: सुई से हमला और हत्या! हैरान करने वाली है बाबा सिद्दीकी के मर्डर में शामिल शूटर की कहानी
कई पुलिस स्टेशनों में दर्ज हैं मामले
मारा गया, पुलिस की जांच में पता चला कि राजेश के खिलाफ 50 से अधिक मामले बुलंदशहर और अलीगढ़ के कई पुलिस स्टेशनों में दर्ज हैं. राजेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई दिनों से कोशिश कर रही थी.
राजेश की गिरफ्तारी के लिए 1.5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से इसे लेकर बयान भी जारी किया गया है.
बयान में कहा गया कि आरोपियों के साथ गोलीबारी में अहार पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी (SHO) यंग बहादुर और कांस्टेबल आरिफ घायल हो गए.
सर्कल अधिकारी और स्वाट टीम प्रभारी को भी निशाना बनाया गया, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहनने की वजह से उनकी जान बच गई. मामले में आगे की जांच पुलिस की ओर से जारी है.
यह भी पढ़ें: Tripura: पत्नी ने 2 लड़कों के साथ अपलोड की फोटो, भड़के पति ने कर दिया ऐसा, पुलिस हो गई हैरान