देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य यूपी 24 जनवरी को अपना 73वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2023-24 का वितरण किया गया और ODOP प्रोडक्ट की ई-मार्केटिंग के लिए ‘ओडीओपी मार्ट पोर्टल’ लॉन्च किया गया।
CM योगी का विडियो संदेश
उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो संदेश जारी किया। इस संदेश में उन्होंने कहा कि यूपी आज पहले से कई गुना सुरक्षित है। 73 साल के इस लंबे सफर में यूपी ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यूपी ने काफी तरक्की की है। यूपी देश की आस्था है और लोगों का दिल है। युवा के जोश से भरा हुआ यह प्रदेश है। 5 सालों में बीजेपी ने यूपी में कई सारी चीजों में बदलाव करने का प्रयास किया है। योगी आदित्यनाथने ने कहा कि उत्तर प्रदेश व्यापार के क्षेत्र में आज देश में दूसरे स्थान पर है। वहीं केंद्र सरकार की लगभग 50 योजनाओं में उत्तरप्रदेश अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था अब देश में दूसरे स्थान पर है। यह सब उत्तर प्रदेश की जनता के कारण ही हुआ है। मैं सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं।
कब हुई स्थापना दिवस मनाने की शुरूआत
24 जनवरी 2018 से उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मना रहा है। इसकी पहल पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने की थी। मालूम हो कि आजादी के पहले उत्तर प्रदेश का नाम युनाइटेड प्रोविंस था । 24 जनवरी, 1950 में इसको नया नाम उत्तर प्रदेश दिया गया । बता दें कि नगालैंड, मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान, ओडिशा, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, गोवा, सिक्किम और तेलंगाना जैसे राज्य भी अपना स्थापना दिवस मनाते हैं।