Badrinath Dham News: श्रीहरि विष्णु को समर्पित बद्रीनाथ या बद्रीनारायण मंदिर के कपाट बंद होने का समय आ चुका है. आइए जानते हैं कब होने जा रहे हैं कपाट बंद.
13 October, 2024
Badrinath Dham News: उत्तराखंड के बद्रीनाथ शहर में स्थित बद्रीनाथ या बद्रीनारायण मंदिर श्रीहरि विष्णु को समर्पित है. यह मंदिर 108 दिव्य देसमों में से एक है. यह मंदिर हर साल के कुछ ही महीने दर्शन के लिए खुलता है इसलिए यहां श्रद्धालु और भक्तजनों का मेला लगा रहता है. लेकिन मौसम में बदलाव और भारी बर्फबारी के चलते मंदिर के कपाट बंद होने का समय आ चुका है. इसी को लेकर मंदिर समिति ने 12 अक्टूबर, शनिवार को कहा कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को रात 9 बजकर 7 मिनट पर सर्दियों के मौसम के लिए बंद कर दिए जाएंगे.
समापन तिथि और समय का ‘मुहूर्त’ हुआ तय
इस बारे में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि परंपरा के अनुसार, हिंदू कैलेंडर और आकाशीय पिंडों की स्थिति का आकलन करने के बाद 12 अक्टूबर, शनिवार को विजयादशमी के मौके पर समापन तिथि और समय का ‘मुहूर्त’ तय किया गया. बता दें कि इस साल बद्रीनाथ धाम के दर्शन 11 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने किये, वहीं केदारनाथ धाम 13.5 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे.
कब होंगे केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट बंद
यह भी बता दें कि केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट 3 नवंबर और गंगोत्री धाम 2 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे. इसी तरह रुद्रनाथ के कपाट 17 अक्टूबर, तुंगनाथ के 4 नवंबर और मध्यमहेश्वर के कपाट 20 नवंबर को बंद हो जाएंगे. हर साल लाखों श्रद्धालु उत्तराखंड के मंदिरों में दर्शन करने पहुंचते है. बर्फ से ढके होने के कारण, यह मंदिर सर्दियों के दौरान र बंद रहते हैं.
यह भी पढ़ें: Happy Dussehra 2024: भगवान राम की वो 5 खूबियां, जिन्हें अपनाकर आप भी निखार सकते हैं अपनी पर्सनैलिटी