Jayaprakash Narayan: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के दिए बयान पर JDU सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) भड़क गए हैं.
Jayaprakash Narayan: उत्तर प्रदेश में इस समय लोकनायक जयप्रकाश नारायण को लेकर सियासत गरमाई हुई है.
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर सांसद और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) भड़क गए हैं.
उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिए भी फटकार लगाते हुए उन्हें याद दिलाया कि उनके दिवंगत पिता और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस पार्टी का विरोध करके ही अपनी पहचान बनाई थी.
सरकार से समर्थन वापस लें : अखिलेश
दरअसल, सांसद और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार (11 अक्टूबर) को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर बड़ा बयान दिया.
उन्होंने कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए अच्छा मौका है कि वह ऐसी सरकार से समर्थन वापस लें. जो समाजवादियों को जय प्रकाश नारायण की जयंती पर श्रद्धांजलि नहीं देने दे रही है.
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर भी करारा हमला बोला. इस पर केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने पटलवार किया. पहले तो उन्होंने पूछा कि अखिलेश यादव कौन हैं.
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने आपातकाल से पहले 1974 में जेपी आंदोलन के दौरान अपनी राजनीतिक शुरुआत की थी.
यह भी पढ़ें: Assembly Election: महाराष्ट्र और झारखंड में कब होंगे विधानसभा चुनाव? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
‘नाटक कर रहे हैं अखिलेश यादव’
ललन सिंह ने अखिलेश यादव को नसीहत देते लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा क नेताजी (मुलायम सिंह) अपनी कब्र में करवटें बदल रहे होंगे, क्योंकि अखिलेश यादव उन लोगों की गोद में बैठे हैं. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के खिलाफ मुलायम सिंह ने साल 1974 में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू करते हुए लड़ाई लड़ी थी.
अखिलेश यादव के बयान पर भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के अन्य नेताओं ने भी जमकर निशाना साधा. भारतीय जनता पार्टी के नेता तरुण चुघ ने भी पलटवार करते हुए कहा कि जयप्रकाश नारायण के आंदोलन को कुचलने वालों की गोद में अखिलेश यादव बैठे हैं और नाटक कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Haryana: दशहरा के दिन दर्दनाक हादसा, कैथल में नहर में गिरी कार; एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत