Jammu Kashmir Terrorist: सीमा के उस पार लगभग 150 से ज्यादा आंतकी लॉन्चपैड पर इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बल ऐसी किसी भी कोशिश को नाकाम नहीं होने देगी.
Jammu Kashmir Terrorist: कश्मीर घाटी पर एक नया खतरा मंडरा रहा है. इसकी जानकारी खुद बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है. उनका कहना है कि सीमा के उस पार लगभग 150 से ज्यादा आंतकी लॉन्चपैड पर इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बल ऐसी किसी भी कोशिश को नाकाम नहीं होने देगी.
इंतजार में बैठे हैं 150 से ज्यादा आंतकी
बीएसएफ अधिकारी अशोक यादव का कहना है कि सर्दियों के करीब आने के बाद कश्मीर घाटी में घुसपैठ करने के लिए 150 से ज्यादा आंतकी इंतजार में बैठे हैं. उन्होंने कहा कि हम लॉन्चिंग पैड पर आतंकियों की संख्या को भी ध्यान में रखते हैं, जिससे हमें किसी भी योजना को विफल करने के लिए अपनी रणनीति और प्रभुत्व योजना को आकार देने में मदद मिलती है. उन्होंने बताया कि लॉन्चिंग पैड पर आतंकियों की संख्या आमतौर पर 130 और 150 के बीच होती है, कभी-कभी यह थोड़ी ज्यादा भी हो जाती है.
सर्दियों के करीब आते ही आतंकी करते हैं घुसपैठ की कोशिश
अधिकारियों का कहना है कि सर्दियों के करीब आते ही आतंकी अक्सर घुसपैठ की कोशिश करते हैं, जिसे हमें रोकना होता है. बीएसएफ अधिकारी का कहना है कि हमें खतरे की सूचना मिली थी, लेकिन हमने सभी हमले को रोक दिया और जम्मू-कश्मीर में चुनाव को सफल बनाया. आगे भी इसी तरह सुरक्षा बल काम करते रहेगी और आतंकियों की किसी भी कोशिश को कामयाब नहीं होने देगी.
यह भी पढ़ें : Train Accident: साजिश या हादसे! जानें अब तक कितनी ट्रेनें बनी निशाना, पढ़ें पूरी लिस्ट