Rani Mukerji Saree Looks: आज हम आपके लिए रानी का ऐसा साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं, जो दुर्गा पूजा से लेकर करवाचौथ के लिए बेस्ट साबित हो सकता है.
12 October, 2024
Rani Mukerji Saree Looks: देशभर में दुर्गा पूजा बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है. इसी के चलते जगह-जगह दुर्गा पंडाल लगे हुए हैं, जहां आम जनता से लेकर बॉलीवुड सितारे भी मां का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. हर साल की तरह इस साल भी रानी मुखर्जी भी दुर्गा पंडाल पहुंची. इस दौरान एक्ट्रेस हर बार की तरह सिंपल और एलिगेंट साड़ी में नजर आईं. ऐसे में आज हम आपके लिए रानी का ऐसा साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं, जो दुर्गा पूजा से लेकर करवाचौथ के लिए बेस्ट साबित हो सकता है.
रेड साड़ी
रानी मुखर्जी इस रेड सिल्क साड़ी में खूबसूरत बाला नजर आ रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग ब्लाउज और गोल्डन ज्वेलरी के साथ पेयर किया. रानी की यह साड़ी दुर्गा पूजा, करवाचौथ और दीवाली के लिए परफेक्ट फिट साबित हो सकती है.
बेज साड़ी
रानी की यह कॉटन बेज साड़ी परफेक्ट फेस्टिव वाइव दे रही है. सिल्वर बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग डीप वीनेक ब्लाउज और मल्टीकलर ज्वेलरी के साथ कैरी किया. रानी की यह लाइट साड़ी दुर्गा पूजा के लिए बेस्ट च्वाइस साबित हो सकती है.
साटन साड़ी
रानी साटन की इस रेड साड़ी में हमेशा की तरह गॉर्जियस दिख रही हैं. इस सिंपल साड़ी को उन्होंने मैचिंग वीनेक ब्लाउज और गोल्डन ज्वेलरी के साथ कैरी किया. रानी की इस सिंपल और शाइनी साड़ी से करवाचौथ से लेकर दुर्गा पूजा के लिए आइडिया लिया जा सकता है.
ऑर्गेंजा साड़ी
रानी मुखर्जी इस शाइनी मेहंदिया साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस ऑर्गेंजा साड़ी को उन्होंने मैचिंग स्ट्रेपी ब्लाउज और लॉन्ग गोल्डन ईयररिंग्स के साथ पेयर किया. अगर आप दुर्गा पूजा पर रानी जैसी साड़ी वेयर करेंगी तो उन्हीं की तरह हसीन दिखेंगी.
कॉटन साड़ी
रानी की यह ऑफव्हाइट कॉटन साड़ी दुर्गा पूजा के लिए बेस्ट है. ब्लैक बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग डीप नेक ब्लाउज और ओपन हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया. अगर आप दुर्गा पूजा पर अपनी लुक को सिंपल और एलिगेंट रखना चाहती हैं तो रानी की इस साड़ी से इन्सपिरेशन ले सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Sayani Gupta का ग्लैमर देख खो बैठेंगे दिल, उनकी ये तस्वीरें आपको भी बना देंगी दीवाना