nayab singh saini oath taking ceremony: हरियाणा में BJP सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला सेक्टर 5 में 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे दशहरा मैदान में होगा. इसकी जानकारी BJP ने खुद साझा की है.
12 October, 2024
Haryana BJP Government Swearing in Ceremony : हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) राज्य में सरकार बनाने जा रही है. इसके लिए शपथ ग्रहण के लिए दिन और तारीख भी तय कर दी गई है. शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला सेक्टर 5 में 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे दशहरा मैदान में होगा.
BJP ने मीडिया से साझा की जानकारी
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) की अगुवाई में हरियाणा में नई BJP सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को पंचकूला में होगा. (nayab singh saini oath taking ceremony) BJP ने शनिवार को जारी बयान में यह जानकारी दी है.
कई राज्यों के सीएम भी होंगे शामिल
BJP की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और कई वरिष्ठ BJP नेताओं के अलावा अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के अलावा छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान के अलावा अन्य BJP शासित राज्यों के सीएम भी इस शपथ ग्रहण शामिल होंगे.
तीसरी बार सरकार बनाने जा रही BJP
BJP ने विधानसभा चुनाव के दौरान संकेत दिया था कि अगर पार्टी जीतती है तो मार्च में मनोहर लाल खट्टर की जगह हरियाणा के मुख्यमंत्री बने नायब सिंह सैनी शीर्ष पद के लिए उसकी पसंद होंगे. BJP ने 48 सीटों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जो कांग्रेस से 11 अधिक है. वहीं, जननायक जनता पार्टी (JJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) का सफाया हो गया और इंडियन नेशनल लोक दल (Indian National Lok Dal) सिर्फ दो सीटें जीत सकी.
यह भी पढ़ेंः देशभर में आज दशहरा की धूम, पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं