Happy Dussehra 2024: क्या आपको पता है दशहरे के दिन जलेबी खाने की परंपरा है? आइए आज हम आपको बताएंगे इसकी वजह.
12 October, 2024
Happy Dussehra 2024: हर साल देशभर में दशहरे का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. यह दिन बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है. दशहरे को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन घर-घर में स्वादिष्ट व्यंजन और मिठाइयां बनाई जाती हैं. लेकिन क्या आपको पता है दशहरे के दिन जलेबी खाने की परंपरा है? नहीं, आइए आज हम आपको बताएंगे कि आखिर दशहरे के दिन जलेबी क्यों खाई जाती है.
धार्मिक वजह
मान्यतानुसार, भगवान राम को जलेबी बेहद पसंद थी, जिसे उस समय शशकुली मिठाई के नाम से जाना जाता था. यहीं वजह है कि प्रभु राम ने जब रावण को हराकर जीत हासिल की थी तो देशभर में जलेबी खाकर खुशियां मनाई गईं थीं.
जीत की खुशी
भारत में मिठाई हमेशा से ही खुशी और सेलिब्रेशन का प्रतीक रही है इसलिए दशहरा या विजयादशमी जैसे शुभ अवसरों पर मिठाई जलेबी जैसी रसीली मिठाई खाने और खिलाने से खुशी का माहौल बनता है.
मां दुर्गा को प्रिय
कई पौराणिक कथाओं के अनुसार, मां दुर्गा को भी जलेबी का भोग बेहद प्रिय है इसलिए इन्हें भी जलेबी और अन्य मिठाईयों का भोग लगाकर खुश करने का प्रयास किया जाता है.
हर किसी की पसंद
इसके अलावा जलेबी एक ऐसी मिठाई है जिसे भारत के लोग खाने में सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इसका स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों को भी खूब पसंद आता है.
हेल्थ से जुड़ी वजह
वहीं, दशहरे के दौरान लगातार मौसम में बदलाव के चलते दिन गर्म और रातें ठंडी रहती हैं. ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो इस समय जलेबी खाने से व्यक्ति को माइग्रेन जैसी समस्याओं में राहत प्रदान होती है.
यह भी पढ़ें: Happy Dussehra 2024: क्या आपमें भी हैं रावण की ये 5 बुराइयां, तुरंत हो जाएं Alret; बर्बाद हो जाता है इंसान