Tamil Nadu Train Accident: तमिलनाडु में शुक्रवार रात को बड़ा रेल हादसा हो गया. कावरापेट्टई में एक एक्सप्रेस ट्रेन पहले से खड़ी ट्रेन से जा टकरा गई.
Tamil Nadu Train Accident: तमिलनाडु में शुक्रवार रात को बड़ा रेल हादसा हो गया. कावरापेट्टई में एक एक्सप्रेस ट्रेन पहले से खड़ी ट्रेन से जा टकरा गई. इस हादसे में 19 लोगों के घायल होने की खबर है. मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस ट्रेन (12578) इस हादसे का शिकार हुई है.
मैसूर से दरभंगा जा रही थी ट्रेन
अधिकारियों ने बताया कि कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकराने वाली दरभंगा बागमती एक्सप्रेस ट्रेन मैसूर से दरभंगा जा रही थी, तभी वह गलती से उस लूप लाइन में आ गई,जहां पहल से ही मालगाड़ी खड़ी थी. छह डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आरएन सिंह ने घटना को लेकर बताया कि एक चिकित्सा राहत वैन और एक बचाव दल चेन्नई सेंट्रल से रवाना किया गया. वहीं, पुलिस ने कहा कि एक कोच के पास तुरंत आग लग गई थी, लेकिन रेलवे अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
पुलिस ने बताया कि बचाव दल और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. तिरुवल्लूर के जिला कलेक्टर टी प्रभुशंकर, राज्य के वरिष्ठ अधिकारी और चेन्नई, दक्षिणी रेलवे के मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) दुर्घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं. बता दें कि लोको पायलट और सहायक लोको पायलट दोनों सुरक्षित हैं.
यह भी पढ़ें : संजय राउत ने मदरसा शिक्षकों का वेतन बढ़ाने पर उठाया सवाल, कहा- हम करते तो वोट जिहाद’ कहते