Sanjay Raut News : शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि जनता को भ्रमित करने के लिए सरकार घोषणाएं कर रही हैं.
Sanjay Raut News : जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव खत्म होने के बाद अब महाराष्ट्र के चुनावों का एलान होना है. ऐसे में सियासी पारा गरमाता नजर आ रहा है. एक तरफ जहां सरकार ताबड़तोड़ फैसले ले रही है तो दूसरी तरफ शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने सरकार पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि जनता को भ्रमित करने के लिए सरकार घोषणाएं कर रही हैं. उनके पास वास्तविक विकास के लिए आवश्यक संसाधन नहीं हैं.
शिक्षकों की सैलरी बढ़ाने पर उठाया सवाल
संजय राउत ने मदरसा शिक्षकों की सैलरी बढ़ाने के फैसले पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि यह वोट जिहाद नहीं है तो और क्या है? उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता को यह समझ में आ गया है कि ये घोषणाएं सिर्फ चुनावी गणित का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहिन योजना या मौलाना आजाद वित्तीय निगम की कार्यशील पूंजी को 700 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1,000 करोड़ रुपये करना केवल चुनाव का एक हिस्सा है.
BJP नेता ने किया पलटवार
उन्होंने कहा कि क्या यह लड़की लाडली जैसी योजनाएं और मदरसा शिक्षकों की वेतन वृद्धि वोट जिहाद नहीं है? बच्चों को पढ़ाने वालों का वेतन बढ़ना चाहिए, लेकिन अगर हमने ऐसा किया होता तो BJP इसे वोट जिहाद कहती. वहीं, राज्य के वरिष्ठ BJP नेता किरीट सोमैया ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार ने उद्धव ठाकरे और संजय राउत का वेतन नहीं बढ़ाया है, जिनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में वोट जिहाद का सहारा लिया था. उन्होंने दावा किया कि जब स्वास्थ्य और शिक्षा की बात आती है तो BJP की महायुति सरकार धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती है.
यह भी पढ़ें : हरियाणा में हार के बाद मायावती ने किया बड़ा एलान, अब किसी भी पार्टी से नहीं करेगी BSP गठबंधन