Hemkund Sahib Doors Closed: सिखों के धाम हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के कपाट गुरुवार को शीतकाल तक के लिए बंद कर दिया गया.
Hemkund Sahib Doors Closed: सिखों के धाम हेमकुंड साहिब(Hemkund Sahib) और लक्ष्मण मंदिर के कपाट गुरुवार को शीतकाल तक के लिए बंद कर दिया गया. दोपहर दोपहर साढ़े 12 बजे दरबार साहिब में इस साल की अंतिम अरदास पढ़ी गई, जिसके बाद पवित्र गुरुग्रंथ साहिब जी को सचखंड में सोवित कर दिया गया. दोपहर 1 बजे हेमकुंड साहिब के कपाट बंद कर दिए गए.
2500 तीर्थयात्रियों की उपस्थिति में बंद किया गया कपाट
गुरुवार को पारंपरिक अनुष्ठानों के बीच शीतकाल के लिए 2,500 से अधिक तीर्थयात्रियों की उपस्थिति के साथ कपाट को बंद कर दिए गया. एक हिमनदी झील(Glacial Lake) के करीब स्थित और बर्फ से ढकी चोटियों से घिरा, प्रसिद्ध सिख तीर्थस्थल समुद्र तल से लगभग 16,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि समापन समारोह गुरुवार को हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरिंदरजीत सिंह बिंद्रा, समिति के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में शुरू हुआ.
लेफ्टिनेंट जनरल ने भी गुरुद्वारे में टेका मत्था
उन्होंने बताया कि समारोह के समापन के बाद तीर्थयात्री भजन और कीर्तन करते हुए घांघरिया और गोविंदघाट लौट गए. उन्होंने कहा कि प्रशासन और स्थानीय लोगों के सहयोग से इस वर्ष यात्रा व्यवस्थित ढंग से चली. चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि इस साल 1,83,722 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किये और पिछले साल 1,77,463 श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे के दर्शन किये थे. बता दें कि उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) ने बुधवार को गुरुद्वारे में मत्था टेका था.
यह भी पढ़ें : पटना की सड़कों पर किसने लगा दिए बड़े-बड़े पोस्टर, लिखा है- टोटी चोर और चारा चोर