Ratan Tata Death : नोएल टाटा रतन टाटा के पिता नवल टाटा की दूसरी पत्नी के बेटे हैं. इसका मतलब यह है कि नोएल टाटा और रतन टाटा सौतेले भाई हैं.
Ratan Tata Death : दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन के बाद से ही नोएल टाटा की चर्चा होने लगी है. पीएम मोदी ने भी नोएल टाटा से बात की और दुख जाहिर किया है. नोएल टाटा रतन टाटा के पिता नवल टाटा की दूसरी पत्नी के बेटे हैं. इसका मतलब यह है कि नोएल टाटा और रतन टाटा सौतेले भाई हैं. रतन टाटा के निधन के बाद से ही नोएल टाटा को रतन टाटा का उत्तराधिकारी माना जा रहा है. अगर नोएल टाटा को उत्तराधिकारी बनाया जाता है तो उन्हें लगभग 3800 करोड़ रुपये की संपत्ति मिलेगी.
कौन हैं नोएल टाटा ?
नोएल टाटा आयरलैंड के बिजनेसमैन हैं. रतन टाटा के पिता नवल टाटा ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी सूनी टाटा थी. सूनी टाटा और नवल टाटा के बड़े बेटे रतन टाटा हैं, जबकि दूसरे बेटे जिम्मी टाटा हैं. इसके बाद नवल टाटा ने दूसरी शादी कर ली. नवल टाटा ने स्विट्जरलैंड की एक बिजनेसवमेन सिमोन से साल 1955 में शादी कर ली थी. नवल टाटा और सिमोन टाटा के बेटे नोएल टाटा हैं
नोएल टाटा के हैं तीन बच्चे
जहां रतन टाटा ने शादी नहीं कि थी तो वहीं नोएल टाटा के तीन बच्चे नेविल टाटा, माया टाटा और लिया टाटा हैं. 32 वर्षीय नेविल टाटा ने मानसी किर्लोस्कर से शादी की है, जो कि टोयोटा किर्लोस्कर समूह से हैं. बता दें कि नेविल टाटा एक प्रसिद्ध हाइपरमार्केट चेन स्टार बाजार का नेतृत्व करते हैं. वहीं, 34 वर्षीय माया टाटा ने टाटा ऑपर्च्युनिटीज फंड और टाटा डिजिटल में महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. 39 वर्षीय लिया टाटा, टाटा ग्रुप के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को देख रही हैं.
यह भी पढ़ें : Ratan Tata के निधन से देश में शोक की लहर, वर्ली में राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार