Train Accident: गोंडा-बुधवल रेलवे लाइन पर मैजापुर और करनैलगंज के बीच कस्तूरी रेलवे स्टेशन से कुछ देर पहले ही यह हादसा हुआ. मालगाड़ी (Goods Train) गोंडा से लखनऊ की ओर जा रही थी.
Train Accident: उत्तर प्रदेश में बड़ा रेल हादसा होने से बाल-बाल बच गया. गोंडा (Gonda) में एक मालगाड़ी (Goods Train) दो हिस्सों में बंट गई. जानकारी मिलते ही अधिकारियों और रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया.
इसके बाद मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद मालगाड़ी के डिब्बों को जोड़कर रवाना किया. इस दौरान करीब आधे घंटे तक रेल मार्ग बाधित रहा. वहीं, रेल फाटक बंद होने के बाद जाम की स्थिति बनी रही.
मवेशियों से मामूली टक्कर से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, गोंडा-बुधवल रेलवे लाइन पर मैजापुर और करनैलगंज के बीच कस्तूरी रेलवे स्टेशन से कुछ देर पहले ही यह हादसा हुआ. मालगाड़ी गोंडा से लखनऊ की ओर जा रही थी.
अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि गोंडा-बुधवल रेलवे लाइन पर आवारा मवेशियों के इंजन से टकराने के बाद मालगाड़ी के कुछ डिब्बे अलग हो गए. उन्होंने बताया कि करीब आधे घंटे बाद डिब्बों को जोड़ दिया गया.
रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि मवेशियों से मामूली टक्कर के कारण ट्रेन के इंजन का होज पाइप खुल गया. इसके कुछ डिब्बे पीछे छूट गए. बता दें कि कुछ डिब्बों के साथ रेल इंजन आगे निकल गया.
यह भी पढ़ें: Ratan Tata के निधन से देश में शोक की लहर, वर्ली में राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
करनैलगंज और रेलवे कंट्रोल कमांड दी सूचना
वहीं, गार्ड का डिब्बा पीछे छूटे डिब्बों में था. इसके बाद गार्ड और गेटमैन ने मालगाड़ी के दो हिस्सों में बंटने जानकारी करनैलगंज और रेलवे कंट्रोल कमांड को सूचना दी.
आपातकालीन स्थिति में लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक दिया. वहीं, सूचना मिलने मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे. अधिकारी ने बताया कि टीम ने अलग हुए डिब्बों को जोड़ा और करीब आधे घंटे बाद मालगाड़ी को रवाना कर दिया.
इस दौरान रेलकर्मियों के बीच अफरातफरी का माहौल बना रहा. वहीं, रेल फाटक के बंद होने के कारण जाम की भी स्थिति देखने को मिली.
यह भी पढ़ें: Zia Ul Haq Murder Case में 11 साल बाद फैसला, दोषियों को उम्रकैद, राजा भैया का जुड़ा था नाम