Ratan Tata Death: रतन टाटा को सबसे पहले श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पहुंचे.
Ratan Tata Death: देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार की रात (9 अक्टूबर) 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके निधन के बाद देश में शोक की लहर दौड़ गई.
इस बात की जानकारी मिलते ही मुंबई के कोलाबा स्थित उनके घर श्रद्धांजलि देने के लिए लोग पहुंचने लगे. रतन टाटा को सबसे पहले श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पहुंचे.
रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए वह सबसे पहले कोलाबा (Kolaba) स्थित उनके घर पहुंचे. बता दें कि रतन टाटा को गुरुवार (10 अक्टूबर) को अंतिम विदाई दी जाएगी.
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दी श्रद्धांजलि
देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा की मौत की खबर सुनकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde), उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis), महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर और उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अस्पताल पहुंचे थे.
रतन टाटा के पार्थिव शरीर को गुरुवार की सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) से पुलिस की सुरक्षा में एंबुलेंस में कोलाबा स्थित उनके आवास पर ले जाया गया.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार को महाराष्ट्र में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.
यह भी पढ़ें: Zia Ul Haq Murder Case में 11 साल बाद फैसला, दोषियों को उम्रकैद, राजा भैया का जुड़ा था नाम
महाराष्ट्र में एक दिन का राजकीय शोक
मुख्यमंत्री शिंदे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गुरुवार को महाराष्ट्र के सरकारी कार्यालयों पर तिरंगा आधा झुका रहेगा.
रतन टाटा के पार्थिव शरीर को गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक दक्षिण मुंबई के NCPA यानी राष्ट्रीय प्रदर्शन कला केंद्र (National Centre for Performing Arts) में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के वर्ली (Worli) इलाके में किया जाएगा. इसके लिए मरीन ड्राइव रोड (Marine Drive) पर ट्रैफिक रोक दिया गया है. रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई पुलिस बैंड के सदस्य भी घर के बाहर मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: पुलिस के सामने BJP विधायक Yogesh Verma को पीटा, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो