Jammu-Kashmir Election Result 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. उमर अब्दुल्ला दूसरी बार राज्य की सत्ता संभालेंगे.
Jammu-Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सबसे सामने आ चुके हैं. नतीजों में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है.
अब जानकारी सामने आ रही है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. उमर अब्दुल्ला दूसरी बार राज्य की सत्ता संभालेंगे.
बता दें कि वह जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के बेटे हैं. बता दें कि इससे पहले भी कई राज्यों में वंशवाद की राजनीति देखने को मिली है.
मुफ्ती परिवार की दो पीढ़ियों ने भी संभाली सत्ता
जम्मू-कश्मीर इस मामले में सबसे आगे है. जम्मू-कश्मीर में पिता-पुत्र की तीन पीढ़ियों ने मुख्यमंत्री पद संभाला है. अब यह चौथी बार होने जा रहा है. दरअसल, अब्दुल्ला परिवार की तीन पीढ़ियां राज्य के शीर्ष पद पर काबिज हुई हैं.
शेख अब्दुल्ला 2 बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बने. साल 1982 में उनके हटने के बाद फारुख अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बन गए. वह तीन बार मुख्यमंत्री बने. उनके बाद उमर अब्दुल्ला भी मुख्यमंत्री बने.
अब वह एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. अब्दुल्ला परिवार के अलावा जम्मू-कश्मीर में मुफ्ती परिवार की दो पीढ़ियां भी मुख्यमंत्री रही हैं. मुफ्ती मुहम्मद सईद के बाद उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती राज्य की मुख्यमंत्री बनी.
शिबू सोरेन के बाद हेमंत बने झारखंड के CM
देश की सियायत में उत्तर प्रदेश का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. यूपी में में भी पिता-पुत्र की जोड़ी ने राज्य के शीर्ष पद को संभाला. मुलायम सिंह 3 बार राज्य के मुख्यमंत्री बने और उनके बाद उनके बेटे अखिलेश यादव भी मुख्यमंत्री बने.
जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश के अलावा ओडिशा में भी इस तरह का मामला देखने को मिला. ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मुख्यमंत्री बने. उनके पिता बिजू पटनायक भी राज्य के मुख्यमंत्री बने.
झारखंड में भी पिता के बाद बेटे ने राज्य की कमान संभाली. शिबू सोरेन के बाद उनके बेटे हेमंत सोरेन ने राज्य की सत्ता संभाली. शिबू सोरेन 3 बार राज्य के मुख्यमंत्री बने.
यह भी पढ़ें: जाट वोट, नायब सैनी और गोलबंदी; जानें 5 कारण जो Haryana में BJP के लिए बने जीत का कारण
महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश में भी वंशवाद
महाराष्ट्र में कांग्रेस के शंकरराव चव्हाण के बाद उनके बेटे अशोक चव्हाण ने सत्ता संभाली. हरियाणा में भी राजनीतिक वंशवाद देखने को मिला. देवी लाल के परिवार की दो पीढ़ियों ने सत्ता का सुख हासिल किया.
देवी लाल के बाद ओम प्रकाश चौटाला भी राज्य के सीएम बने. पिता देवी लाल की तुलना में बेटे ओम प्रकाश काफी हद तक कामयाब रहे. 5 बार राज्य के मुख्यमंत्री पद पर रहे. मध्य प्रदेश संभवतः देश का पहला ऐसा राज्य बना, जहां पिता-पुत्र की जोड़ी पहली बार मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुई.
रविशंकर शुक्ला साल 1956 में राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने. उनके बेटे श्यामा चरण शुक्ला 13 साल बाद 1969 में राज्य के सातवें मुख्यमंत्री बने. मेघालय के वर्तमान मुख्यमंत्री कोनराड संगमा और उनके पिता पीए संगमा राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: जुलाना में विनेश की जीत, हिसार में सावित्री जिंदल ने किया उलटफेर, जानें Haryana की VIP सीटों का हाल