Women’s T20 World Cup 2024: दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला T-20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. इस मुकाबले में भारत की ओर से हरमनप्रीत कौर और अरुंधति रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन किया.
6 October, 2024
Women’s T20 World Cup 2024: दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला T-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. रविवार को खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर कुल 105 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया.
हरमनप्रीत कौर ने खेली महत्वपूर्ण पारी
बता दें कि भारतीय टीम की ओर से इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने 24 गेंदों पर 29 रन बनाए. वहीं, टीम की ओर से शैफाली वर्मा (Shafali Verma) ने शीर्ष क्रम में 35 गेंदों में 32 रन बनाए. अरुंधति रेड्डी (Arundhati Reddy) ने 3 विकेट झटके. अरुंधति को प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. भारत ने पाकिस्तान को हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की.
सेमीफाइनल की उम्मीदों को रखा जिंदा
पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली जीत ने उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के उम्मीदों को जिंदा रखा है. अब भारत को अपना अगला मुकाबला 9 अक्टूबर को श्रीलंका के साथ खेलना है. वहीं, 13 अक्टूबर को उसको ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है.
यह भी पढ़ें: ICC Women T20 World Cup 2024: बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 16 रन से हराया, जानिये कब होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर