Mahavir Phogat : महावीर फोगाट ने कहा कि कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बस अपने फायदे के लिए विनेश फोगाट को राजनीति में उतारा है.
Mahavir Phogat : हरियाणा में 90 सीटों के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महावीर फोगाट का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट को स्वार्थ के लिए राजनीति में लाया गया है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बस अपने फायदे के लिए उसे राजनीति में उतारा है.
भूपेंद्र हुड्डा पर लगाया आरोप
महावीर फोगाट ने कहा कि कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने पहलवान विनेश फोगाट को स्वार्थ के लिए राजनीति में उतारा है. चरखी दादरी में वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा थी कि विनेश फोगाट को लॉस एंजिल्स ओलंपिक के लिए तैयार किया जाना चाहिए था, लेकिन दीपेंद्र हुड्डा ने उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव किया और राजनीति में आने के लिए मना लिया.
एयरपोर्ट से ले गए थे भूपेंद्र हुड्डा : महावीर फोगाट
उन्होंने कहा कि जब पेरिस ओलंपिक में उन्हें अयोग्य घोषित किया गया था, तब मैंने मीडिया के जरिए से कहा था कि विनेश को 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक के लिए ट्रेन किया जाना चाहिए. महावीर फोगाट ने कहा कि विनेश फोगाट उस समय राजनीति के बारे में नहीं सोच रही थी, लेकिन जब वो विदेश से आई तो दीपेंद्र हुड्डा ने ही उसे रिसीव किया और एयरपोर्ट से ले गए, उसके बाद उन्होंने उसे अपने घर बुलाया और वहां सभी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भूपेंद्र हुड्डा ने अपने निजी स्वार्थ के लिए उसे राजनीति में उतारा है. हालांकि, उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट उनके लिए बेटी है और हमेशा उनकी प्रिय रहेगी.
यह भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में 61% से अधिक हुआ मतदान, 8 अक्टूबर को आएगा परिणाम