Haryana Election: हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों पर शाम 6 बजे मतदान खत्म हो गया, चुनाव आयोग के शाम 5 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में इस बार 61% से अधिक मतदान हुआ.
5 October, 2024
Haryana Election: हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों पर शाम 6 बजे मतदान खत्म हो गया. चुनाव आयोग (Election Commission) के शाम 5 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में इस बार 61% से अधिक मतदान हुआ. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में 68.20% मतदान हुआ था. चुनाव में लगे अधिकारियों ने बताया कि एकाध घटना को छोड़कर मतदान सुचारू रूप से संपन्न हुआ. सत्तारूढ़ BJP तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जबकि कांग्रेस एक दशक के बाद वापसी की कोशिश कर रही है.
चुनावी मैदान में हैं कुल 1031 उम्मीदवार
बता दें कि इस बार कुल 1031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 101 महिलाएं और 464 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. चुनावी मैदान में शीर्ष नामों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini), अनिल विज (Anil Vij), ओपी धनखड़ (OP Dhankar), कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विनेश फोगट, INLD के अभय सिंह चौटाला और JJP के दुष्यंत चौटाला शामिल हैं.
8 अक्टूबर को होगी मतों की गणना
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. कई जिलों में मतदान की गति तेज रही, लेकिन पंचकूला और गुरुग्राम जिलों में मतदान की गति धीमी देखी गई. इस बार के चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और BJP के बीच देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Haryana Elections : धर्मेंद्र प्रधान से लेकर दीपेंद्र हुड्डा तक, जानें वोटिंग के बाद किसने-क्या कहा ?