Dimple Yadav: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने एक कार्यक्रम में कहा था कि साल 2027 में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी. अब उनके इस बयान पर सांसद डिंपल यादव ने पलटवार किया है.
5 October, 2024
Dimple Yadav: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. कुछ दिन पहले डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने एक कार्यक्रम में कहा था कि साल 2027 में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी. अब उनके इस बयान पर सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि डिप्टी CM को रोजगार, शिक्षा जैसे मुद्दों पर बात करनी चाहिए. BJP ने 10 सालों में उत्तर प्रदेश में क्या किया? डिप्टी CM को इस पर बात करनी चाहिए.
जातिगत जनगणना करवाने की बात करें
मैनपुरी से SP सांसद डिंपल यादव ने कहा कि डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री से प्रदेश में जातिगत जनगणना करवाने की बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यूपी से 10 साल से BJP सत्ता में है लेकिन यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. डिप्टी CM को रोजगार की बात करनी चाहिए. डिंपल यादव ने कहा डिप्टी CM को युवाओं की बात सुननी चाहिए.
डिप्टी CM ने SP और कांग्रेस पर बोला था हमला
डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने कुछ दिन पहले मिर्जापुर में एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव में जहां भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के सांसद बने हैं, वहां पर अभी से उपद्रव शुरू हो गया है. लोगों की जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले उपचुनाव में SP और कांग्रेस का गठबंधन हमारे विजय रथ को नहीं रोक पाएगा. साल 2027 में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी.
यह भी पढ़ें: Haryana Election: हरियाणा में शादी से पहले वोट डालने पहुंचा दूल्हा, लोगों से की मतदान करने की अपील