Durga Puja 2024: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अलग-अलग थीम वाले दुर्गा पूजा पंडाल बनाए गए हैं जो देखने में बेहद अट्रैक्टिव है.
05 October, 2024
Durga Puja 2024: कुछ ही दिनों में दुर्गा पूजा शुरू होने वाली है. इसी के चलते पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अलग-अलग थीम वाले दुर्गा पूजा पंडाल बनाए गए हैं. इसमें कालीघाट के 66 पल्ली पंडाल में बना मसाले की थीम वाला पंडाल बेहद खास है. पंडाल का टाइटल ‘स्वाद की कहानी’ रखा गया है. इसमें भारतीय खाने में इस्तेमाल होने वाले अलग-अलग मसालों के साथ-साथ उनके ऐतिहासिक महत्व को भी दिखाया गया है.
क्या है इस बार की थीम?
समिति सदस्य सुंदर राज रॉय का कहना है कि “इस बार की थीम ‘स्वाद की कहानी’ है. इस थीम के जरिए हम लोगों को स्पाइस की हिस्ट्री से अवेयर कराना चाहते हैं. इंडिया में सबसे ज्यादा मसाले पाए जाते हैं. हमने इसमें स्पाइस जर्नी को पूरा दिखाया है. उसके बाद फिर पुर्तगाली आए, उसको एक्सपोर्ट किया, फिर इंपोर्ट हुआ. इस रंग-बिरंगे पंडाल और मां दुर्गा की मूर्ति को अलग-अलग मसालों से सजाया गया है. देवी दुर्गा की मूर्ति का हार इलायची से बनाया गया है, जबकि साड़ी तेजपत्ता और लाल मिर्च से बनाई गई है.
कब से शुरू होगी दुर्गा पूजा?
कोर कमेटी सदस्य अभिजीत भट्टाचार्य का कहना है कि इस बार हमारा मेन मॉटिव मां दुर्गा का पूरा आर्ट वर्क स्पाइस को लेकर है. इसका मतलब यह है कि मां दुर्गा के गले की माला से लेकर पैर तक की पूरी साज -सज्जा स्पाइज से किया गया है. बता दें कि दुर्गा पूजा उत्सव नौ अक्टूबर से शुरू होगी और 13 अक्टूबर को मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Kalkaji Temple: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में हादसा, लाइन में खड़े श्रद्धालुओं के ऊपर गिरा बिजली का तार