Haryana Election 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार सुबह से ही मतदान जारी है. अंबाला कैंट विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि अगर मेरी पार्टी मुझे CM बनाना चाहती है, तो मैं हरियाणा की पहचान बदल दूंगा.
5 October, 2024
Haryana Election 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार सुबह से ही मतदान जारी है. अंबाला कैंट विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार अनिल विज (Anil Vij) ने मुख्यमंत्री पद को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उनके इस बयान से BJP की टेंशन बढ़ गई है. हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने अंबाला में वोट डाला. वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैनें कभी भी राज्य के CM पद के लिए अपना दावा नहीं किया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि BJP द्वारा नायब सैनी को हरियाणा का CM बनाए जाने के बाद लोग चाहते थे कि मैं सीएम बनूं.
हमारी अगली बैठक CM आवास पर होगी: अनिल विज
हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि इस बार भी हरियाणा में BJP की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वही बनेगा जिसे पार्टी चाहेगी. मैंने कभी अपनी पार्टी के आदेश का उल्लंघन नहीं किया है. उन्होंने कहा कि अगर मेरी पार्टी मुझे CM बनाना चाहती है, तो मैं हरियाणा की पहचान बदल दूंगा. पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल विज ने कहा कि अगर मैं हरियाणा का CM बना तो आप लोगों के साथ अगली बैठक CM आवास पर होगी.
8 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
BJP नेता अनिल विज ने कहा कि मैंने कभी भी CM पद की दावेदारी नहीं की. साल 2014 में जब BJP सत्ता में आई, तब मैं वरिष्ठ नेता था. उससे पांच साल पहले जब हुड्डा सत्ता में थे, तब मैं विपक्ष का नेता था. मैंने उस समय भी दावेदारी नहीं की. जब लोकसभा चुनाव से पहले CM बदला गया और नायब सैनी को CM बनाया गया, तब भी मैंने दावेदारी नहीं की. लेकिन जब नायब सैनी को CM बनाया गया, तो लोगों ने सवाल किया कि अनिल विज क्यों नहीं? मैं उस समय कई लोगों से मिला और लोग चाहते थे कि मैं सीएम बनूं. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे.
यह भी पढ़ें: अनिल विज ने सीएम बनने की फिर जाहिर की इच्छा, जानिए मतदान के बाद इन दिग्गजों ने क्या कहा ?