22 January 2024
आज अयोध्या में रामलला विराजमान हुए, तो वहीं दूसरी तरफ कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी ने आज सद्भावना रैली निकाली है। ममता ने इस रैली की शुरूआत दक्षिण कोलकाता के हाजरा क्रॉसिंग से की है। इस रैली में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए। रैली को शुरू करने से पहले ममता कोलकाता के कालीघाट मंदिर पहुंचीं, और काली माता की पूजा-अर्चना की। रैली के दौरान ममता अपनी ट्रेडमार्क सफेद, नीली बॉर्डर वाली साड़ी और गले में शॉल लपेटे नजर आईं। जिस वक्त ममता रैली निकाल रहीं थी उस समय बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने पहुंचे थे। ममता ने सड़क के दोनों तरफ हाथ जोड़कर लोगों और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। ममता इस रास्ते पर पड़ने वाली मस्जिदों, चर्चों और गुरुद्वारों के साथ ही अलग-अलग धार्मिक स्थानों पर गईं।
प्राण प्रतिष्ठा में वहीं गईं ममता
आज अयोध्या में हुए भव्य कार्यक्रम में ममता शामिल नहीं हुईं थी। तृणमूल कांग्रेस की तरफ से कार्यक्रम में किसी ने भी शिरकत नहीं की थी। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को पॉलिटिकल इवेंट कहा है। उनका मानना है कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए राममंदिर के मुद्दे को इस्तेमाल करना चाहती है। इसीलिए पार्टी ने इस इवेंट से दूरी बनाई।
ममता का बीजेपी पर हमला
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। ममता ने कहा कि, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करके, बीजेपी वोट जुटाने का खेला खेल रही है। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे कार्यक्रमों का समर्थन नहीं करती, जो दूसरे समुदाय को शामिल न करें। साउथ 24 परगना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, उसमें ममता ने कहा कि, मैं ऐसे कार्यक्रम में भरोसा करती हूं, जो सबको साथ लाए। दूसरे समुदाय के लोगों को शामिल ना करना सही नहीं है। जब तक मैं जिंदा हूं, हिंदू और मुस्लिमों के बीच भेदभाव होने नहीं दूंगी।