22 January 2024
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बड़ी तादात में मेहमान शामिल हुए। इन खास मेहमानों का स्वागत खास बनारसी दुपट्टो से किया गया। बनारस के बुनकरों ने ये खास दुपट्टा तैयार किया है। जिस पर राम मंदिर की तस्वीर के साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का लोगो लगा हुआ है। इसके अलावा बेहद खूबसूरत तरीके से इस पर जय श्री राम भी लिखा गया हैं।
साथ ही तोहफे में अष्टधातु से बना धनुष-बाण, पीतल का एक कलश, जिसमें सरयू का जल है, एक चांदी का सिक्का, एक डिब्बियां में राम जन्मभूमि की रज-कण और एक डिब्बियां में सिंदूर हैं। VVIP महमानों के स्मृति चिह्न में सोने का सिक्का भी शामिल हैं। साथ ही अयोध्या पर लिखी एक पुस्तक. एक दीया और एक विशेष माला दी गई है।
बुनकर सर्वेश कुमार ने बताया कि इस दुपट्टे से हजारों मेहमानों का स्वागत किया गया। ताकि ये तोहफा उन्हे अयोध्या के यादगार पलों की याद दिलाता रहे। मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं, क्योंकि मुझे ये मौका मिला। प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से ही हमारे बनाए डिजाइन सिलेक्ट हो पाए।