Festival List 2024: हिंदू धर्म में हर साल सितंबर माह से लेकर दिसंबर महीने तक कई त्योहार मनाए जाते हैं. आइए जानते हैं अक्टूबर से लेकर दिसबंर माह के प्रमुख त्योहारों की लिस्ट.
04 October, 2024
Festival List 2024: हिंदू धर्म में हर साल सितंबर माह से लेकर दिसंबर महीने तक कई त्योहार मनाए जाते हैं. इसमें से कुछ तो बेहद खास होते हैं. वैसे देखा जाए तो फेस्टिव सीजन अगस्त माह में रक्षाबंधन के साथ ही स्टार्ट हो जाता है. वहीं, सितंबर माह की बात की जाए तो इस दौरान गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इसके अलावा अक्टूबर के महीने में नवरात्रि और दशहरे की धूम मची रहती है. फिर इसके बाद नवंबर माह की शुरुआत होते ही दीपों का त्योहार दीवाली सेलिब्रेट किया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं अक्टूबर से लेकर दिसबंर माह के प्रमुख त्योहारों की लिस्ट.
नोट कर लें प्रमुख त्योहारों की लिस्ट
12 अक्टूबर विजय दशमी (शनिवार)
असत्य पर सत्य की जीत के रूप में विजय दशमी मनाई जाती है. इस दिन को दशहरे के नाम से भी जाना जाता है इस दिन रावण के पुतले को जलाकर असत्य पर सत्य की जीत को दर्शाया जाता है.
20 अक्तूबर करवा चौथ (रविवार)
करवाचौथ हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. यह पर्व सबसे ज्यादा पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू और हिमाचल प्रदेश में मनाया जाता है.
29 अक्तूबर धनतेरस (मंगलवार)
हर साल दीवाली से एक दिन पहले यानी कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन धनतेरस या धनत्रयोदशी मनाई जाती है. मान्यतानुसार, इस दिन समुद्र-मंन्थन से भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे.
31 अक्टूबर नरक चतुर्दशी (बुधवार)
इस दिन को नरक चौदस के नाम से भी जाना जाता है. मान्यतानुसार, नरक से मुक्ति पाने के लिए इस दिन यानी कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी के दिन सुबह तेल लगाकर अपामार्ग (चिचड़ी) की पत्तियां जलाकर स्नान किया जाता है.
01 नवंबर 2024 दीपावली (गुरुवार)
दीवाली हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को सेलिब्रेट किया जाता है. यह त्योहार ‘अन्धकार पर प्रकाश की विजय’ को दर्शाता है. यह भारत के सबसे बड़े और प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है.
2 नवंबर 2024 गोवर्धन पूजा (शनिवार)
गोवर्धन पूजा को अन्नकूट या अन्नकूट के नाम से भी जाना जाता है. यह त्योहार हर साल दीवाली के चौथे दिन कार्तिक महीने के उज्ज्वल पखवाड़े के पहले चंद्र दिवस पर मनाया जाता है.
3 नवंबर भाईदूज (रविवार)
भाईदूज हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. यह पर्व बहन-भाई के स्नेह को अभिव्यक्त करने वाला ये यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. यह दीवाली के 2 दिन बाद मनाया जाता है.
07 नवंबर छठ पूजा (गुरुवार)
यह बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, नेपाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाने वाला पर्व है जो हर साल छइठ या षष्ठी पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाता है.
15 नवंबर 2024 गुरु नानक जयंती (शुक्रवार)
यह पर्व सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक की जयंती के तौर पर मनाया जाता है. विक्रम संवत कैलेंडर के अनुसार 1469 में कटक की पूर्णिमा को गुरु नायक का जन्म हुआ था.
24 नवंबर 2024 गुरु तेग बहादुर जयंती (रविवार)
गुरु तेग बहादुर सिखों के नौवें गुरु थे. हर साल उनकी पुण्यतिथि 24 नवंबर को मनाई जाती है. इस दिन को शहीदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है.
25 दिसंबर 2024 क्रिसमस (बुधवार)
क्रिसमस को ईसा मसीह या यीशु के जन्मदिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन को बड़ा दिन भी कहा जाता है और साथ ही इस दिन लगभग संपूर्ण विश्व में अवकाश रहता है.
यह भी पढ़ें: Solar Eclipse : कहां-कहां नजर आएगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण? जानें भारत में सूतक काल लगेगा या नहीं ?