Tirupati Laddu Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने तिरूपति लड्डू विवाद मामले की जांच के लिए एक स्वतंत्र विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया.
Tirupati Laddu Controversy: सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को तिरूपति लड्डू विवाद मामले में सुनवाई हुई. कोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए एक स्वतंत्र विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया. SIT में FSSAI के एक अधिकारी के अलावा सीबीआई और आंध्र प्रदेश पुलिस के दो-दो अधिकारी शामिल होंगे. वहीं, कोर्ट ने कहा कि यह करोड़ों लोगों की आस्था का सवाल है.
जांच की निगरानी करेंगे सीबीआई डायरेक्टर
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि एसआईटी (SIT) जांच की निगरानी खुद सीबीआई (CBI) डायरेक्टर करेंगे. जस्टिस बी. आर. गवई और जस्टिस के. वी. विश्वनाथन की बेंच ने यह आदेश कई याचिकाओं को देखते दिया है, जिनमें मामले की अदालत की निगरानी में जांच की मांग करने वाली याचिकाएं भी शामिल थीं. दोनों जजों की बेंच ने कहा कि हम नहीं चाहते कि यह राजनीतिक नाटक बने.
सॉलिसिटर जनरल ने कोर्ट को दिया सुझाव
वहीं, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि यदि इसमें जड़ा सी भी सच्चाई है तो इसे स्वीकार्य नहीं किया जाएगा. उन्होंने कोर्ट को सुझाव भी दिया कि SIT जांच की निगरानी केंद्र सरकार के किसी सीनियर अधिकारी से कराई जा सकती है. वहीं, 30 सितंबर को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि भगवान को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए. अदालत ने यह भी कहा था कि प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट पूर्णतया स्पष्ट नहीं है क्योंकि ऐसा लगता है कि अस्वीकृत किए गए घी का परीक्षण किया गया था.
यह भी पढ़ें : मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूदे महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर, जानिए क्या है इसकी वजह