ICC Women T20 World Cup 2024: 2024 महिला टी20 विश्व कप (ICC Women T20 World Cup 2024) यूएई में खेला जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को मुकाबला होगा.
04 October, 2024
ICC Women T20 World Cup 2024: 2024 महिला टी20 विश्व कप (ICC Women T20 World Cup 2024) का शानदार आगाज हो चुका है. वर्ल्ड कप के मुकाबले यूएई में खेले जा रहे हैं. टूर्नामेंट का नौवां संस्करण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जा रहा है. इस बीच शारजाह में गुरुवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबले में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 16 रन से हरा दिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम की खिलाड़ी शोभना मोस्तरी के 38 गेंदों में 36 रन और सलामी बल्लेबाज शाति रानी के 29 रनों की मदद से सात विकेट पर 119 रन बनाए. वहीं, दाएं हाथ की स्पिनर सास्किया हॉर्ले ने स्कॉटलैंड के लिए शानदार गेंदबाज करते हुए दो ओवरों में 13 रन देकर तीन विकेट लिए.
सारा ब्राइस का प्रयास भी विफल
वहीं, स्कॉटलैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज सारा ब्राइस ने बांग्लादेश टीम के दिए रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 52 गेंदों में 49 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की. बावजूद इसके उन्हें बाकी खिलाड़ियों का पूरा साथ नहीं मिला. लिहाजा उनकी टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 103 रन ही बना सकी.
शनिवार को भारत-पाक के बीच होगा मुकाबला
सारा ब्रायस के अलावा, स्कॉटलैंड के केवल दो बैटर ही दोहरे अंक का स्कोर बनाने में सफल रहे. इसमें कप्तान कैथरीन ब्राइस और प्रियानाज चटर्जी 11-11 रन ही बना सकीं. बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाज रितु मोनी ने चार ओवरों में 15 रन देकर दो विकेट लिए. यहां पर बता दें कि टूर्नामेंट के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. ICC के शेड्यूल के मुताबिक, शनिवार (6 अक्टूबर 2024) को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला होगा. मैच शनिवार को दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: Women’s T20 World Cup 2024 का आज से होगा आगाज, देखें पूरा शेड्यूल, कब-किसके साथ होगा मैच