Home Entertainment Shahrukh Khan स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए गोविंदा थे पहली पसंद, इन हिट फिल्मों को भी ठुकरा चुके हैं ‘चीची’

Shahrukh Khan स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए गोविंदा थे पहली पसंद, इन हिट फिल्मों को भी ठुकरा चुके हैं ‘चीची’

by Preeti Pal
0 comment
srk

Govinda: पैर में गोली लगने की वजह से गोविंदा (Govinda) मंगलवार से हॉस्पिटल में एडमिट हैं. हालांकि, अब उनकी तबीयत बेहतर हो रही है. इस बीच एक नजर डालते हैं उनकी रिजेक्ट की हुईं फिल्मों पर.

04 October, 2024

Govinda: बॉलीवुड स्टार गोविंदा (Govinda) के फैन्स अब राहत की सांस ले सकते हैं क्योंकि अब एक्टर की तबीयत बेहतर हो रही है. आपको बता दें कि मंगलवार को अपनी ही रिवॉल्वर साफ करते समय अचानक गोली चलने से गोविंदा घायल हो गए थे. इसके बाद उनकी सर्जरी हुई और अब वह ठीक हो रहे हैं. खैर, हम सभी जानते हैं कि कॉमेडी में कोई भी गोविंदा का मुकाबला नहीं कर सकता. ‘कुली नंबर 1’, ‘हीरो नंबर वन’, ‘राजा बाबू’ और ‘दूल्हे राजा’ जैसी मेगा हिट फिल्मों के साथ उन्होंने सालों तक फैन्स के दिलों पर राज किया. हालांकि, गोविंदा कई बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट कर चुके हैं, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. ऐसे में आज उन्हीं फिल्मों की एक लिस्ट लाए हैं जिनका ऑफर पहले गोविंदा के पास आया था लेकिन उन्होंने इन्हें ठुकरा दिया.

Gadar: Ek Prem Katha

साल 2001 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में सनी देओल के अलावा हम किसी और को इमेजिन भी नहीं कर सकते. हालांकि, सनी से पहले ‘तारा सिंह’ का रोल गोविंदा को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया. गोविंदा ने बताया कि फिल्म में बहुत गालियां थीं जिसकी वजह से उन्हें यह ऑफर ठुकराना पड़ा.

Devdas

संजय लीला भंसाली की क्लासिक मूवी ‘देवदास’ साल 2002 में रिलीज हुई जिसमें ‘चुन्नीलाल’ के रोल के लिए पहले गोविंदा से बात की गई थी, लेकिन यह ऑफर भी उन्होंने रिजेक्ट कर दिया. गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उस वक्त वह बड़े स्टार थे, वह केरेक्टर रोल क्यों करते? यही वजह है कि उन्होंने संजय को इनकार कर दिया. हालांकि, गोविंदा ने यह भी कहा कि अगर शाहरुख खान उन्हें प्यार से कहते तो वह ‘देवदास’ कर लेते. इंटरव्यू में गोविंदा ने शाहरुख की तारफी की और उन्हें अच्छा इंसान भी बताया. खैर, बाद में ‘चुन्नीलाल’ का रोल जैकी श्रॉफ ने निभाया और यह फिल्म भी बड़ी हिट हुई.

Chandni

एक और ब्लॉकबस्टर जिसे गोविंदा ने ठुकरा दिया था वह है यश चोपड़ा की ‘चांदनी’. साल 1989 में रिलीज हुई इस फिल्म में ऋषि कपूर वाला रोल पहले गोविंदा को ऑफर किया गया था. हालांकि, उन्होंने ‘रोहित गुप्ता’ बनने से मना कर दिया. गोविंदा ने बाद में बताया कि उनका किरदार व्हीलचेयर से बंधा हुआ था जो उन्हें पसंद नहीं था. आख़िरकार, यह रोल दिवंगत ऋषि कपूर ने किया.

Taal

अनिल कपूर ने सुभाष घई की ‘ताल’ में विक्रांत कपूर बनकर लोगों का खूब दिल जीता. यह रोल भी पहले गोविंदा को ही ऑफर हुआ था. हालांकि, उस वक्त गोविंदा के पास डेट्स नहीं थीं इसलिए उन्होंने फिल्म ठुकरा दी. दिलचस्प बात यह है कि जब डैनी बॉयल ने ‘ताल’ देखी तो उन्हें अनिल कपूर का काम इतना पसंद आया कि उन्होंने ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए एक्टर को साइन कर लिया.

यह भी पढ़ेंः Govinda ने हॉस्पिटल से फैन्स के लिए भेजा मैसेज, कहा- ‘जो गोली लगी थी वह…’

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00