UP Accident News : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार टक्कर हो गई.
UP Accident News : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार टक्कर हो गई. यह हादसा मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के कटका पड़ाव के पास हुआ है. इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए हैं. तीनों की हालत बेहद ही गंभीर बताई जा रही है. सभी को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेजा गया है.
ट्रैक्टर पर कुल 13 मजदूर थे सवार
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर पर कुल 13 मजदूर सवार थे. सभी अपना काम खत्म कर वाराणसी घर वापस लौट रहे थे, लेकिन एक ट्रक से ट्रैक्टर जा टकराई. इस हादसे में मौके पर ही 10 मजूदरों की मौत हो गई. इस मामले में एसपी ने कहा कि भदोही जिले में निर्माण कार्य से लौट रहे 13 मजदूरों को ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जो चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया था. एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बचाव कार्यों की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि कछवां थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है.
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
वहीं, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने घायलों के इलाज लिए अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. सीएम ने अधिकारियों को मौके पर राहत कार्य में तेजी लाने का भी आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें : 500 करोड़ के घोटाले में फंसे एल्विश यादव और कॉमेडियन भारती सिंह, बॉलीवुड में हड़कंप