118
लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को जारी दिल्ली की अंतिम मतदाता सूची में 18 से 19 साल यानी युवा वर्ग के मतदाताओं की संख्या में 85 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और साथ ही महिला मतदाताओं के रेजिस्ट्रेशन में भी सुधार हुआ है। इस सूची के अनुसार
मतदाताओं के लिंग के ग्राफ में 5 अंकों का सुधार हुआ है – 838 से 843 तक, जो महिलाओं के चुनावी भागीदारी को तेज करने की दिशा में प्रयासों में महत्वपूर्ण प्रगति को दिखाता है।