197
BCCI के अधिकारी की तरफ से जानकारी दी गई है कि भारत की बल्लेबाजी के मुख्य आधार विराट कोहली ने व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से नाम वापस ले लिया है। BCCI ने विराट कोहली के प्रशंसकों से आग्रह किया कि वे उनके जबरन ब्रेक के कारण के बारे में जो अटकलें लगाई जा रहीं है उससे बचे। बता दे 5 मैचों की सीरीज 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होगी।
BCCI जल्द ही कोहली के रिप्लेसमेंट का भी एलान करेगी। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया घोषित हो चुकी थी, जिसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल था, लेकिन अब स्टार भारतीय बैटर ने अपना नाम वापस ले लिया है, जिसके चलते जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का एलान होगा।