Haryana Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका लगा है. BJP नेता राहुल तंवर एक बार फिर राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
03 October, 2024
Haryana Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को एक ही फेज में मतदान किया जाएगा. इससे पहले राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है. वोटिंग से दो दिन पहले अशोक तंवर (Ashok Tanwar) मात्र 8 महीनों में BJP छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) और नेता प्रतिपक्ष अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मौजदूगी में अशोक तंवर एक रैली के दौरान महेंद्रगढ़ में कांग्रेस में शामिल हुए.
BJP को मिला वोटिंग से पहले बड़ा झटका
अशोक तंवर साल 2019 में कांग्रेस छोड़ दी थी और उसके बाद 2022 में आम आदमी पार्टी (AAP) ज्वाइन कर ली और फिर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जनवरी 2024 में BJP में शामिल हो गए थे. लेकिन वह एक बार फिर पाला पलटते हुए हरियाणा चुनाव की वोटिंग से दो दिन पहले कांग्रेस में शामिल हो गए. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में वह कांग्रेस उम्मीदवार सैलजा कुमारी (Selja Kumari) के विरोध में सिरसा सीट से खड़े हुए थे लेकिन उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
ऐसा रहा उनका राजनीतिक करियर
हरियाणा में तेज तर्रार प्रवक्ता कहे जाने वाले अशोक तंवर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा तंवर इंडियन यूथ कांग्रेस और NSUI के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं. दिल्ली की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी JNU से अपनी छात्र राजनीति की शुरुआत करने वाले अशोक तंवर ने साल 2009 में हरियाणा की सिरसा सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर 3.50 लाख से ज्यादा मतों के अंतरों से जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंचे थे. हालांकि, साल 2014 के आम चुनाव में INLD के उम्मीदवार चरणजीत सिंह रोरी (Charanjeet Singh Rori) से चुनाव हार गए थे.
यह भी पढ़ें- Israel पर बढ़े हमले, Nasrallah का शुक्रवार को निकलेगा जनाजा, जानें क्या हैं Middle-East में हालात