Jan Suraj Political Party : बिहार की राजनीतिक में एक बड़ा फेरबदल हो गया है. प्रशांत किशोर ने अपने अभियान को अब राजनीतिक दल घोषित कर दिया है.
02 October, 2024
Jan Suraj Political Party : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने बुधवार को बिहार में अपनी राजनीतिक पार्टी का एलान कर दिया है. उन्होंने पार्टी का नाम जन सुराज (Jan Suraj) रखा है. वह बीते दो साल से बिहार के विभिन्न स्थानों पर जन सुराज नाम से गांधी के बैनर तले अभियान चला रहे थे और अब गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर ही उन्होंने अपने इस अभियान को राजनीतिक दल घोषित कर दिया है. यह एक बहुप्रतीक्षित कदम है जिसके जरिए वह बिहार की राजनीति में तूफान लाने की उम्मीद कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने भारतीय विदेश सेवा (IFS) के पूर्व अधिकारी मनोज भारती (Manoj Bharti) को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.
कई हस्तियों की मौजूदगी में हुई पार्टी की स्थापना
जन सुराज पार्टी की स्थापना राजधानी के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड (Veterinary College Ground) में कई नामचीन हस्तियों की मौजूदगी में हुई. इनमें मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, राजनयिक से राजनेता बने पवन वर्मा और बिहार में पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन शामिल थे. पार्टी की शुरुआत करने से पहले प्रशांत किशोर ने 3 हजार किलोमीटर से अधिक की लंबी पदयात्रा की, जहां महात्मा गांधी ने देश में पहला सत्याग्रह शुरू किया था. इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारी पार्टी का सबसे बड़ा उद्देश्य है कि बिहार के लोगों को यह समझाना कि उन्हें राज्य में गुणवत्ता शिक्षा और नौकरी के अवसर नहीं मिल पाए हैं क्योंकि उन्होंने कभी ऐसे मुद्दों पर वोट नहीं किया है.
ऐसे कमाएंगे सालाना 20 हजार करोड़ रुपये
उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि बिहार के लोग बड़ी संख्या में काम करने करने जाते हैं और उन्हें जब हम रोकने की बात कहेंगे तो अन्य दलों के लिए यह सबसे बड़ी हंसी की बात होगी, क्योंकि हम पलायन रोकने की बात कर रहे हैं. लेकिन हमने इसके पूरा खाका तैयार किया है. इसके अलावा किशोर ने राज्य में बुनियादी शिक्षा व्यवस्था में शिक्षा में सुधार लाने के लिए हमें 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक की आवश्यकता होगी. इसके लिए हम राज्य में शराब बंदी कानून को खत्म करके पैसा जुटाएंगे और सालाना 20 हजार करोड़ रुपये के वित्तीय नुकसान की पूर्ति करेंगे.
एक घंटे के भीतर खत्म करेंगे शराब बंदी कानून
प्रशांत किशोर ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि हमारी पार्टी सत्ता में आने के बाद एक घंटे के भीतर शराब पर प्रतिबंध हटा देंगे. उन्होंने कहा कि हमें विशेष राज्य दर्जा चाहिए जैसी खोखले बातें नहीं करेंगे, लेकिन हम बैंकों पर जोर देंगे कि वह राज्य के लोगों की जमा पूंजी तत्काल उपलब्ध कराएंगे. वर्तमान में ऐसा लग रहा है कि बिहारियों द्वारा बचाए गए पैसे का इस्तेमाल कहीं ओर हो रहा है. किशोर ने कहा कि हर साल ढाई लाख करोड़ रुपये 4 प्रतिशत के लोन पर दिया जाएगा. इस पैसे से इतना विकास होगा कि बिहार के लोगों ने इसकी कभी कल्पना नहीं की होगी. उन्होंने यह भी कहा कि जन सुराज का उद्देश्य है कि बिहार में 60 साल की उम्र से अधिक के लोगों को प्रति महीना दो हजार रुपये दिया जाए.
यह भी पढ़ें- Jan Suraj आंदोलन बना राजनीतिक दल, Prashant Kishore ने किया एलान; पटना में हुआ शक्ति प्रदर्शन