Middle-East Tension Live: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने साफ तौर पर कह दिया है कि Iran ने एक बड़ी गलती की और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
Iran Attack on israel: इजराइल पर 1 अक्टूबर की शाम ईरान ने बहुत बड़ा हमला किया. करीब 200 मिसाइलों के हमले से इजराइल दहल गया. IDF यानी इजराइली रक्षा बलों (Israel Defense Forces) ने बताया कि ईरान ने उनपर मिसाइलें दागी हैं. इस हमले के बाद से मिडिल-ईस्ट में तनाव अपने चरम पर है. अमेरिका के उच्च अधिकारी और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने साफ तौर पर कह दिया है कि ईरान ने एक बड़ी गलती की और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. वहीं, ईरान (Israel-Iran war) ने कहा कि हमलावरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे.
Middle-East Tension Highlights
•दिल्ली स्थित इजराइली एंबेसी की बढ़ाई गई सुरक्षा.
•इजराइल के खिलाफ ईरान के हमले पर भारत ने दी पहली प्रतिक्रिया, सभी पक्षों से संयम बरतने का किया आह्वान
•इजरायली सेना ने लोगों को दक्षिणी लेबनान के 24 अन्य गांवों को खाली करने की दी चेतावनी
•मंगलवार देर रात ईरान ने इजराइल के सैन्य ठिकानों पर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं
•अमेरिका ने की हमले की निंदा
•इजरायल के खिलाफ ईरान के हमले के बाद इजराइली रक्षा बलों के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हर्जी हलेवी ने यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के कमांडर जनरल माइकल एरिक कुरिला से की बात.
•ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- हमारे क्षेत्र में समस्या की जड़, इन संघर्षों और युद्धों की जड़ अमेरिका और कुछ यूरोपीय देश के लोगों की मौजूदगी है, जो इस क्षेत्र में शांति की वकालत करने का दावा करते हैं.
•मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच चीन ने लेबनान से 200 से ज्यादा नागरिकों को निकाला
•ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव पर भारत ने ईरान में रह रहे अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी. विदेश मंत्रालय ने भारतीयों से बिना इमरजेंसी ईरान न जाने की दी सलाह.
•ईरान का साथ देगा यमन, कहा- फिलिस्तीनी और लेबनानी लोगों के समर्थन में किया हमला सही
•ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने इजराइल के विदेश मंत्री काट्ज से की बात, कहा- हमें इस संघर्ष को कम करने और लेबनान और गाजा में युद्ध विराम सुनिश्चित करने का रास्ता होगा खोजना
•लेबनानी की सीमा में 400 मीटर अंदर तक पहुंची इजराइली सेना, लेबनान की आर्मी ने दी जानकारी, कहा- थोड़े समय बाद लौटी वापस IDF
•
यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है. पढ़ें पल-पल की अपडेट…