Pune Helicopter Crash: महाराष्ट्र के पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से एक बड़ा हादसा हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए दो एम्बुलेंस और चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.
2 October, 2024
Pune Helicopter Crash: महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुणे के ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स हेलीपैड से हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी. हेलीकॉप्टर मुंबई के जुहू जा रहा था. इस हादसे में दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत हुई है. हालांकि, मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है.
बावधन एरिया में हुई घटना
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना बुधवार की सुबह पौने सात बजे बावधन में केके कंस्ट्रक्शन हिल के पास हुई. पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए दो एम्बुलेंस और चार दमकल गाड़ियां हमारी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं. हेलिकॉप्टर हेरिटेज एविएशन नाम की प्राइवेट कंपनी का था. हालांकि, हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है.
24 अगस्त को भी हुआ था हेलीकॉप्टर क्रैश
बता दें कि पुणे में इससे पहले 24 अगस्त को हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था. इसमें एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था. इस हादसे में 4 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी. यह हेलीकॉप्टर मुंबई से हैदराबाद की ओर जा रहा था.
यह भी पढ़ें: Gaza-Lebanon जैसा होगा Iran का हाल! Israel ने कहा- नसरल्लाह को भी नहीं समझ में आया था