Ayodhya Ram Leela 2024: मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा विश्व की सबसे बड़ी रामलीला यानी अयोध्या की रामलीला में मां सीता का रोल निभाएंगी.
01 October, 2024
Ayodhya Ram Leela 2024: विश्व की सबसे बड़ी रामलीला यानी अयोध्या की रामलीला (Ayodhya Ram Leela 2024) में मां सीता के रोल में मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा (Rhea Singha) दिखेंगी. ऐसा पहली बार होगा जब कोई मिस यूनिवर्स इंडिया सीता मां का रोल निभाने वाली है. इतिहास में पहली बार कोई मिस यूनिवर्स इंडिया मां सीता का किरदार निभाने जा रही है. बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन, लारा दत्ता, उर्वशी रौतेला और हरनाज़ सांधु भी मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज पहन चुकी हैं. इस साल ये ताज रिया सिंघा ने अपने नाम किया.
मां सीता के रोल के लिए रिया उत्साहित
इस मौके पर रिया ने कहा कि यह साल कई मायनों में मेरे लिए खास है. भगवान श्री राम के आशीर्वाद से मुझे दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला अयोध्या की रामलीला में मां सीता का रोल प्ले करने का अवसर मिला. मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं. आयोजन मण्डल की मैं आभारी हूं, जिन्होंने मुझे राम जन्मभूमि पर बुलाया. यह अनुभव मेरे लिए बेहद रोमांचित करने वाला है.
मनोज तिवारी बनेगें बाली, सुग्रीव बनेंगे रवि किशन
वहीं BJP सांसद और सुपरस्टार मनोज तिवारी अयोध्या की रामलीला में बाली का रोल प्ले करेंगे. इसके साथ ही सांसद रवि किशन सुग्रीव की भूमिका निभाएंगे. अयोध्या की रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि अयोध्या की रामलीला इस बार फिर से विश्व के अपने सारे पिछले रिकार्ड तोड़ेगी. अयोध्या की रामलीला में इस बार सबसे ज्यादा फिल्म स्टार्स काम कर रहे हैं.
एक्ट्रेस भाग्यश्री बनेंगी मां वेदमाती
एक्ट्रेस भाग्यश्री मां वेदमाती की भूमिका निभा रही है. पदम श्री मालिनी अवस्थी मां शबरी की भूमिका में अयोध्या की रामलीला में अपने अभिनय से राम भक्तों को लीन करती है. बॉलीवुड की जानी-मानी एक्टर ऋतु शिवपुरी मां सीता की मां सुनयना की भूमिका निभा रही हैं. अमिता नांगिया जो कई फिल्म कर चुकी है वह मंदोदरी की भूमिका निभाएंगी. मंगिशा मां सीता की भूमिका में नजर आएंगी. मैडोना जो जाना-माना नाम है केकई की भूमिका निभा रही हैं. पायल गोगा कपूर सुप्रनखा का रोल प्ले करेंगी. भगवान की जन्म भूमि अयोध्या से अंजली शुक्ला मां कौशल्या और मां पार्वती की भूमिका निभाएंगी.
मनीष शर्मा निभाएंगे रावण की भूमिका
अयोध्या के रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक ने प्रेस को बताया कि हमें बड़ी खुशी है इस बार अयोध्या की रामलीला में बॉलीवुड से 42 से अधिक स्टार्स काम कर रहे हैं. इस बार राजा मुराद राजा दशरथ, राकेश बेदी राजा जनक, बिंदु दारा सिंह भगवान शंकर का रोल प्ले कर रहे हैं. रूबी चौहान मेघनाथ, वेद सागर राम, अनिमेष मिढा लक्ष्मण, विनय सिंह कुंभकरण, निरंजन नारद मुनि की भूमिका निभाएंगे, वहीं मनीष शर्मा रावण की भूमिका निभाएंगे.
यह भी पढ़ें: एक्टर गोविंदा को गोली लगने से बॉलीवुड इंडस्ट्री में हड़कंप, मैनेजर ने बताया फायरिंग का सच