IND vs BAN: कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया.
1 October, 2024
IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बड़ी जीत हासिल की. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. कानपुर टेस्ट में करीब तीन दिन तक बारिश ने परेशान किया. पहले दिन बारिश की वजह से केवल 35 ओवर का ही खेल हो पाया था. वहीं, दूसरे और तीसरे दिन बारिश होने की वजह से खेल नहीं हो पाया था. चौथे दिन जब खेल शुरू हुआ तो टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 233/10 रनों पर समेट दिया. टीम इंडिया ने फिर उसी दिन अपनी पहली पारी में 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. टीम इंडिया ने पहली पारी में 52 रन की बढ़त हासिल की.
पांचवें दिन जीती टीम इंडिया
कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 146 रन ही बना पाई. बांग्लादेश की तरफ से शदमन इस्लाम ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 50 रन बनाए. बांग्लादेश ने भारत को सिर्फ 95 रन का स्कोर दिया. इस स्कोर को भारत ने 3 विकेट खोकर बना लिया. दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 51 रन बनाए. वहीं, विराट के बल्ले से नाबाद 29 रन निकले.
विराट और जडेजा ने बनाया रिकॉर्ड
कानपुर टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने 300 टेस्ट विकेट अपने नाम किया. वह 300 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के 7वें खिलाड़ी बन गए. रवींद्र जडेजा 300 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे लेफ्ट आर्म स्पिनर भी बन गए हैं. वहीं, विराट कोहली ने कानपुर टेस्ट में इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन भी पूरा किया.
यह भी पढ़ें: उफ! क्या लाजवाब कैच है… Rohit Sharma ने विरोधी टीम के अलावा साथी खिलाड़ियों को भी किया हैरान; देखें Viral वीडियो