Home RegionalHaryana जींद में दुष्यंत चौटाला-चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हुआ हमला, पुलिस ने किया मामला दर्ज

जींद में दुष्यंत चौटाला-चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हुआ हमला, पुलिस ने किया मामला दर्ज

by Nishant Pandey
0 comment
जींद में दुष्यंत चौटाला-चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हुआ हमला, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Haryana Election: हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले में शामिल एक कार पर ईंट फेंकी गई. यह घटना तब हुई जब वह उचाना कलां में चुनाव प्रचार कर रहे थे.

1 October, 2024

Haryana Election: हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) और सांसद चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) के काफिले पर हमला किया गया है. काफिले में शामिल एक कार पर ईंट फेंकी गई. यह घटना उस वक्त हुई जब JJP नेता दुष्यंत चौटाला और सांसद चंद्रशेखर आजाद उचाना कलां में चुनाव प्रचार कर रहे थे. पुलिस के अनुसार कार खड़ी थी क्योंकि काफिला रोड शो के दौरान रुका हुआ था. पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला (Ajay Singh Chautala) के नेतृत्व वाली JJP और चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा चुनाव को एक साथ मिलकर लड़ रहे हैं. दोनों ही नेता उचाना में चुनाव प्रचार कर रहे थे.

पुलिस ने मामला किया दर्ज

उचाना पुलिस थाने के SHO पवन कुमार ने बताया कि गाड़ी पर खरोंच के निशान थे और उसका पिछला शीशा टूटा हुआ था. पुलिस के अनुसार उचाना के एक बुजुर्ग व्यक्ति और दुष्यंत चौटाला के बीच सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान बहस हो गई थी. SHO ने कहा कि फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि शिकायत में नामजद वरिष्ठ नागरिक से इस मामले में पूछताछ की जाएगी.

5 अक्टूबर को होगा मतदान


बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं, 8 अक्टूबर को इसके नतीजे घोषित होंगे. हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. इनमें से JJP 70 सीटों पर और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. विधानसभा चुनाव के लिए दोनों ही पार्टियों ने गठबंधन किया है.

यह भी पढ़ें: Delhi पुलिस की हिरासत में Sonam Wangchuk, अखिलेश-राहुल ने कही बड़ी बात

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00